DA Hike Update : केंद्र सरकार हर साल छमाही आधार पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. साल 2023 में भी जनवरी में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया जा चुका है और अब जुलाई में बढ़ाने की तैयारी है. इससे पहले ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर बड़ा तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें– ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में भाप हुई लीक, झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
नई दिल्ली. जुलाई का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है केंद्रीय कर्मचारियों के इंतजार की घडि़यां भी खत्म होती दिख रही हैं. केंद्र सरकार साल 2023 में दूसरी बार महंगाई भत्ते को बढ़ाने की तैयारी में है. इससे पहले जनवरी में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का DA सीधे 4 फीसदी बढ़ा दिया था. एक छमाही बीतने के बाद अब फिर से इस पर फैसला होना है. इससे पहले ही ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों को 4 फीसदी DA की सौगात दे दी है.
ओडिशा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को जून के वेतन और पेंशन के साथ 4 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान भी किया जाएगा. यह बढ़ोतरी 23 जनवरी, 2023 से लागू मानी जाएगी. कर्मचारियों और पेंशनर्स को पिछले महीनों के बढ़े महंगाई भत्ते का एरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा. ओडिशा में अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इस फैसले से ओडिशा के 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधे तौर पर फायदा होगा.
ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानें कितने बढ़ गए दाम
केंद्र पहले ही दे चुका है सौगात
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जनवरी, 2023 में ही अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा दे दिया और सभी को यह बढ़ी रकम दी भी जा चुकी है. हालांकि, केंद्र के ऐलान के बाद राज्य सरकारों ने भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया और एक के बाद एक राज्यों ने अपने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा देना शुरू कर दिया है.
अब तक इन राज्यों ने बढ़ाया डीए
केंद्र के ऐलान के बाद अब तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से लेकर कर्नाटक तक की सरकार ने अपने कर्मचारियों को डीए का तोहफा दे दिया है. यूपी में भी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स का महंगाई राहत 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो चुका है. कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों के DA को 31 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया है. यहां भी 1 जनवरी से ही एरियर का भुगतान किया गया है. इसके अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने भी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan : इस जरूरी काम के लिए बचे हैं बस 2 दिन, चूक गए तो 14वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे खाते में
फिर 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद
केंद्र सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है. जनवरी, 2023 में इसे बढ़ाया जा चुका है तो अब जुलाई में फिर से DA बढ़ाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि इस बार भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है. अगर पीएम मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट यह फैसला करती है तो महंगाई भत्ता सीधे बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार सरकार फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला कर सकती है. इसका लंबे समय से इंतजार है और नया फैक्टर लागू होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल आएगा.