All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बनारस से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार, झारखंड समेत 5 राज्‍यों के यात्रियों को फायदा

Summer Special Train- बनारस- विशाखपट्टनम साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train) चलने का फायदा पांच राज्‍यों के यात्रियों को होगा.1408 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 26 घंटे और 30 मिनट में तय करेगी.

नई दिल्‍ली. गर्मी की छुट्टियों के इस मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. समर सीजन में स्‍कूलों की छुट्टियां हो जाती है. वैकेशन के चलते ट्रेनों में यात्री बढ़ जाते हैं और लोगों को सीट मिलने में मुश्किल आती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे हर साल समर सीजन में स्‍पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाता है. इसी कड़ी में रेलवे ने अब बनारस और विशाखापट्टनम (Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train) के बीच भी साप्‍ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ेंPM Kisan : इस जरूरी काम के लिए बचे हैं बस 2 दिन, चूक गए तो 14वीं किस्‍त के पैसे नहीं आएंगे खाते में

08588 विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (08588 Visakhapatnam – Banaras Weekly Special Train Schedule) 21.06.2023 से 28.06.2023 तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार को विशाखपट्टनम से प्रस्‍थान करेगी. इसी तरह 08587 बनारस- विशाखपट्टनम साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22.06.2023 से 29.06.2023 ( Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train Schedule) तक चलेगी. यह ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को बनारस से रवाना होगी.राउरकेला, रांची डालटनगंज होते हुए बनारस से चली स्‍पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम जाएगी. इसी रूट पर वापसी में यह ट्रेन आएगी.

ये भी पढ़ेंPan Aadhar Linking: 30 जून तक टैक्सपेयर जरूर कर लें ये उपाय, नहीं तो ITR के साथ अटक सकते हैं कई काम

ये होंगे स्‍टॉपेज
यह स्पेशल ट्रेन ( Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train Stoppage) बनारस और विशाखपट्टनम के बीच वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि जंक्शन, विजयनगरम, कोट्टावलसा एवं सिंहाचलम स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी और साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे.

ये भी पढ़ेंओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में भाप हुई लीक, झुलसे लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ट्रेन का टाइम टेबल
08588 विशाखापट्टनम-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्‍येक बुधवार (08588 Visakhapatnam – Banaras Weekly Special Train time table) को 12:30 बजे विशाखापट्टनम से चलेगी और गुरुवार को 16:30 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी तरह 08587 बनारस-विशाखापत्तनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार (Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train Time Table) को बनारस से 18:00 बजे चलेगी और शुक्रवार को 20:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. इस तरह 1408 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 26 घंटे और 30 मिनट में तय करेगी.

कितना होगा किराया
08587 बनारस-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Banaras-Visakhapatnam Weekly Special Train Ticket price) के सेकेंड एसी का बनारस से विशाखापट्टनम तक का किराया 2,255 रुपये, थर्ड एसी का 1,540 रुपये, स्‍लीपर का 570 और जनरल डिब्‍बे का 320 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top