All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जॉब करते हैं तो ITR फाइल करने से पहले जान लें सभी बातें, आयकर विभाग ने बदल दिए हैं कई नियम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 23 के लिए आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारिख 31 जुलाई रखी है। अगर आपने बकाया से ज्यादा टैक्स दिया है तो आपको वो रिफंड मिल जाएगा और अगर कम भुगतान हुआ है तो आपको बाकी का टैक्स भरना पड़ेगा।

आईटीआर फाइल करना काफी जिम्मेदारी भरा काम होता है इसलिए आप इसमें गलतियां नहीं कर सकते। आपको वक्त से पहले अपना आईटीआर फाइल कर देना चाहिए ताकि कोई जल्दबाजी ना करनी पड़े। आज हम आपको बताएगें की आपको आईटीआर फाइल करने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

ये भी पढ़ेंSBI खाता धारक हो जाएं सावधान, बैंक जाकर करना होगा नए एग्रिमेंट पर साइन

फॉर्म -16 से चेक करें पात्रता

सैलरीड एम्पलाई के लिए फार्म 16, आईटीआर फाइल करने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। फॉर्म -16 मिलने के बाद आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर यह जानकारी ले सकते हैं कि आप कौन सा ITR फॉर्म भरने के पात्र हैं। आपको बता दें कि वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ITR-1 और ITR-2 फॉर्म होते हैं।

जॉब करते हैं तो ITR फाइल करने से पहले जान लें सभी बातें, आयकर विभाग ने बदल दिए हैं कई नियम

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में कोई बदलाव नहीं, जारी हुए नए रेट

ITR फॉर्म में बदलाव

इस साल आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म में कुछ बदलाव किया है। अब आपको अपनी रेगुलर डिटेल के अलावा कुछ और एडिशनल डिसक्लोजर की जरूरत होगी। अगर आपके पास तीन देश यूएस, यूके और कनाडा में रिटायरमेंट अकाउंट है तो आपको इस बात की जानकारी ITR-1 और ITR-2 फॉर्म में देना होगा।

इसके अलावा आपको एम्प्लॉई फंड कॉन्ट्रीब्यूशन की जानकारी भी देनी है क्योंकि EPF पर सालाना 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रीब्यूशन पर मिलने वाले इंटरेस्ट पर टैक्स लगता है।

क्या है ITR-1 और ITR-2 फॉर्म?

आयकर विभाग के अनुसार ITR-1 उस व्यक्ति के लिए बना है जिसकी एक वित्त वर्ष में आमदनी 50 लाख रुपये से ज्यादा ना हो। इस 50 लाख रुपये में सैलरी, पेंशन का पैसा, या अन्य सोर्स से कामाई जैसे प्रॉपर्टी, सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज, FD पर मिलने वाला ब्याज, 5000 रुपए तक की कृषि से आय, इत्यादि शामिल है।

ये भी पढ़ें बनारस से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार, झारखंड समेत 5 राज्‍यों के यात्रियों को फायदा

जॉब करते हैं तो ITR फाइल करने से पहले जान लें सभी बातें, आयकर विभाग ने बदल दिए हैं कई नियम

ITR-2 फॉर्म का उपयोग आप तब कर सकते हैं जब आपकी आय बिजनेस या प्रोफेशनल इनकम से नहीं आ रही है और आप ITR-1 फॉर्म भरने के लिए पात्र नहीं हैं। अगर आपकी इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा है तो आप ITR-1 से आईटीआर फाइल नहीं कर सकते।

इक्विटी शेयर, म्युचुअल फंड या प्रॉपर्टी बेच कर आय प्राप्त की है तो उसके लिए भी आपको ITR-2 फॉर्म ही इस्तेमाल करना होगा। अगर आपकी फॉरेंन में कोई संपत्ति है या फिर आप विदेश में किसी कंपनी के डायरेक्ट हैं तो इस स्थिति में भी आपको ITR-2 फॉर्म को ही चुनना होगा। अगर आप गलत आईटीआर फॉर्म का चयन करते है तो आपका रिटर्न इनवैलिड माना जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top