Bollywood Films Without Actresses- जब कहीं किसी बॉलीवुड फिल्म की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में ये ही सवाल आता है कि फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस कौन है. ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की कहानी एक एक्टर और एक एक्ट्रेस की लव स्टोरी के इर्द- गिर्द ही घूमती थी. लेकिन अब जमाने के साथ बॉलीवुड भी तेजी से बदल रहा है. बॉलीवुड में कई ऐसी भी फिल्में बनीं हैं जिनमें कोई एक्ट्रेस नहीं थी और ऑडियंस ने इन फिल्मों को काफी पसंद भी किया था.
ये भी पढ़ें– Patanjali Foods के निवेशकों को होगी छप्परफाड़ कमाई, कंपनी ने बताया अपना बिजनेस प्लान
2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. ‘तारे जमीन पर’ के बाद शायद ही बॉलीवुड में दोबारा ऐसी कोई फिल्म बनी है. इस फिल्म में आमिर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट दरशील सफारी लीड रोल में नजर आए थे. स्टूडेंट और टीचर की बॉन्डिंग पर बनी इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.
2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘फरारी की सवारी’ की कहानी तीन पीढ़ी के इर्द- गिर्द घूमती है. इस फिल्म में बोमन ईरानी, शरमन जोशी और चाइल्ड आर्टिस्ट ऋत्विक सहोर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. ये फिल्म किसी का भी दिल पिघला सकती है.
ये भी पढ़ें– Mughal-E-Azam: 1960 में बनाई डेढ़ करोड़ रुपए की फिल्म, डायरेक्टर ने नहीं ली फीस, किराए के घर में बिताई जिंदगी
‘चेन कुली की मेन कुली’- अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं जिसे क्रिकेट पसंद था, तो आपने ये फिल्म जरूर देखी होगी. इस फिल्म में एक्टर राहुल बोस ने अपने बेहतरीन अभिनय से सबको काफी इम्प्रेस किया था. मैजिक, क्रिकेट और प्यार से भरपूर ये फिल्म सब बच्चों की फेवरेट थी.
2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओएमजी’ काफी सफल रही थी. फिल्म में लीड एक्ट्रेस न होने के बावजूद मजबूत स्टोरी लाइन और उम्दा एक्टर्स के दम पर फिल्म ने कमाल कर दिखाया था. ये फिल्म इतनी सफल रही थी कि अब जल्द ही ‘ओएमजी’ का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें–Gadar Box Office Day 5: सनी देओल की गदर 2 के लिए बिजनेस बना रही 22 साल पुरानी गदर, रंग लाई री-रिलीज की तरकीब
‘ए वेडनेसडे’- नीरज पांडे की ये थ्रिलर मूवी 11 जुलाई 2006 को मुंबई में हुए ट्रेन बम धमाकों पर आधारित थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. एक्ट्रेस न होने के बाद भी नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर ने अपने उम्दा अभिनय से ऑडियंस को फिल्म के अंत तक सीट से बांधे रखा था.
ये भी पढ़ें– परंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा
मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ का तो क्या ही कहना. संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी जैसी जबरदस्त स्टारकास्ट वाली इस फिल्म ने ऑडियंस को खूब हंसाया था. एक्टर के कमाल के अभिनय और फिल्म की कॉमेडी ने दर्शकों को एक्ट्रेस की कमी नहीं खलने दी.