All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Gopalganj News: तीन साल से रात के अंधेरे में यूपी से बिहार लाता था शराब, घर में ही दबोचा गया कुख्यात माफिया

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगीराहा गांव के रहने वाले बबलू सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार कुख्यात शराब माफिया है. इसपर कुचायकोट और सिधवलिया थाने में शराब के चार मामले दर्ज है.जिसे घर से हीं गिरफ्तार का जेल भेज दिया है.

गोविंद कुमार/गोपालगंज. यूपी से बिहार में पिछले तीन साल से रात के अंधेरे में शराब की तस्करी करने वाले माफिया अभिषेक सिंह को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को सिधवलिया थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया की गिरफ्तारी की है. पुलिस को पिछले तीन साल से इसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ेंSEBI के ऑर्डर पर ZEEL का आध‍िकार‍िक बयान, कहा-निवेशकों के हित में उचित कदम उठाएंगे

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के जोगीराहा गांव के रहने वाले बबलू सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार कुख्यात शराब माफिया है. इसपर कुचायकोट और सिधवलिया थाने में शराब के चार मामले दर्ज है.

घर से ही शराब माफिया को किया गया गिरफ्तार
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पहला मामला साल 2021 में सिधवलिया थाने में दर्ज हुआ था. उस वक्त छापेमारी के दौरान शराब माफिया अभिषेक सिंह फरार हो गया था. इसके बाद कुचायकोट थाने में इसी साल दो अलग-अलग शराब तस्करी की प्राथमिकी जून महीने और अप्रैल महीने में दर्ज की गई.

कुचायकोट पुलिस को दोनों बार ही शराब तस्कर चकमा देकर भागने में सफल हो गया था. इसके पूर्व सिधवलिया थाने में ही नौ मार्च को मामला दर्ज किया गया था. इस कुख्यात शराब माफिया को अंतत: उसके घर से हीं गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली.

ये भी पढ़ें– धीरेंद्र शास्त्री से होगी शिवरंजनी की शादी!: कठिनाइयां तो बहुत…लेकिन प्राणनाथ के लिए कुछ भी करने को तैयार

हर बार पुलिस को चकमा देकर हो जा रहा था फरार
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी पुलिस को हर बार चकमा देकर फरार हो जा रहा था. इस बार शराब माफिया के घर पर आने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद सिधवलिया थाने के पुलिस अधिकारी हरिराम कुमार, चंदन कुमार, सतिभा कुमारी, कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, प्रभुनाथ साह और राम इकबाल सिंह की टीम गठित कर छापेमारी की गई. पुलिस की छापेमारी में शराब माफिया गिरफ्तार हुआ. कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top