All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

महिलाओं को स्‍टेशनों पर शिशुओं को फीड के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा, जानें रेलवे के खास इंतजाम

रेलवे मंत्रालय के अनुसार शशिुओं को ब्रेस्‍ट फीडिंग रूम (नर्सिंग पॉड) की शुरुआत मुंबई डिवीजन से हो चुकी है. मध्‍य रेलवे के मुंबई डिवीजन के सात प्रमुख स्‍टेशनों पर 13 ब्रेस्‍ट फीडिंग रूम बनाए गए हैं.

नई दिल्‍ली. ट्रेनों से सफर कर रही महिलाओं को भविष्‍य में रेलवे स्‍टेशनों पर शिशुओं को ब्रेस्‍ट फ‍ीडिंग के लिए इधर उधर नहीं भटकना होगा. रेलवे ऐसी महिलाओं के लिए खास इंतजाम कर रहा है, जिससे महिलाओं को परेशानी न हो. कुछ स्‍टेशनों से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर रिस्‍पांस अच्‍छा आया तो देश के प्रमुख स्‍टेशनों पर इस तरह की व्‍यवस्‍था की जाएगी.

ये भी पढ़ेंशेयर बाजार में पैसे की छप्पर फाड़ बरसात, बीएसई सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर; निवेशकों की चांदी

रेलवे मंत्रालय के अनुसार शशिुओं को ब्रेस्‍ट फीडिंग रूम (नर्सिंग पॉड) की शुरुआत मुंबई डिवीजन से हो चुकी है. मध्‍य रेलवे के मुंबई डिवीजन के सात प्रमुख स्‍टेशनों पर 13 ब्रेस्‍ट फीडिंग रूम बनाए गए हैं. इनको स्‍टेट आफ द आर्ट नर्सिंग पॉड नाम दिया गया है. ये पॉड सीएसएमटी, दादर, लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस, थाणे, कल्‍याण, पनवेल और लोनावाला में बनाए गए हैं. लोकावाला में दो पॉड जल्‍द बनाए जाएंगे.

ये पॉड नेशनल एनीसिएटिव फर फीडिंग एंड रेस्‍टिंग इ्रफ्रास्‍ट्रक्‍चर फार स्‍टेशन (NINFRIS) पोलिसी के तहत बनाए गए हैं. रेलवे मंत्रालय के अनुसार मुंबई से शुरुआत करने के पीछे उद्देश्‍य यह है कि यहां पर सेंट्रल रेलवे के तहत आने वाले स्‍टेशनों से रोजाना करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें–  Delhi Famous Food: दिल्ली जैसे स्वाद वाले छोले-कुलचे बनाना हैं? बेहद आसान है तरीका, नहीं भूलेंगे स्वाद

इनमें महिलाओं की संख्‍या करीब 20 फीसदी होती है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ब्रेस्‍ट फीडिंग रूम को प्रयोग के तौर पर बनाया गया है, अगर अच्‍छा रिस्‍पांस रहा और महिलाओं को पसंद आए तो देश के अन्‍य प्रमुख स्‍टेशनों पर ही इसी तरह की व्‍यवस्‍था की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top