नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसको बढ़ाने में सरकार भी आपकी मदद कर रही है। आपके लिए केंद्र सरकार एक मौका लाई है इसमें आप कम निवेश के बाद ही आपकी इनकम शुरू हो जाएगी। हम बात कर रहे हैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के बारे में। देश में लगातार इस केंद्र की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर आप भी अपनी कमाई में बढ़ोतरी करने वाले हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है।
ये भी पढ़ें– Lab Diamond: कुदरती Diamond से कितना अलग है लैब में बना हीरा, ज्वेलरी खरीदने से पहले जान लें सभी बातें
सरकार देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का विस्तार इसलिए कर रही है ताकि लोगों को सस्ती कीमत पर दवाएं मिल जाए। आज के समय में कई लोग महंगी दवाओं की वजह से अपना इलाज पूरा नहीं कर पाते हैं, लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए सरकार ने औषधि केंद्र की शुरुआत की है।
भारत में इतने हैं औषधि केंद्र
भारत में अभी तक 9,400 से ज्यादा औषधि केंद्र खुल चुके हैं। सरकार अब इसकी संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। केंद्र सरकार ने इस साल 2,000 और औषधि केंद्र को खोलने की मंजूरी दी है। सरकार का लक्ष्य है कि अगस्त महीने तक 1,000 औषधि केंद्र खुल जाए और साल के अंत में यानी दिसंबर 2023 में बाकी 1,000 सेंटर खुल जाएंगे। इन केंद्रों में 1800 तरह की दवाइयां और 285 मेडिकल में रखें जाएंगे। इस केंद्र में सबसे खास बात ये है कि इन केंद्र में मिलने वाली दवाई बाहर के दुकानों से 50 से 90 फीसद की कम कीमत में मिलती है। इन केंद्र में ब्रांडेड दवाइयां भी मिलती है।
ये भी पढ़ें– फिच ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी किया, अगले साल 6.5 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान
आवेदन शुल्क
अगर आप भी औषधि केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन देना होगा। इसका शुल्क 5,000 रुपया है। आप इस केंद्र को तब ही खोल सकते हैं जब आपके पास डी. फार्मा या फिर बी. फार्मा का सर्टिफिकेट हो। इसके साथ ही आपके पास सेंटर खोलने के लिए प्रॉपर स्पेस होना चाहिए। इसके लिए करीब 120 वर्ग फुट का एरिया तय किया गया है। इस आवेदन के प्रोसेस में विशेष श्रेणी और विशेष क्षेत्र के आवेदनकर्ता को छूट भी दी जाती है। ये छूट उनको आवेदन शुल्क पर मिलता है।
जरूरी दस्तावेज
आपको औषधि केंद्र खोलने के लिए कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। आपको आवेदन के लिए ये दस्तावेज पहले से तैयार रखना चाहिए।
- आधार कार्ड
- फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें– ITR Filing: सैलरीड क्लास के लोग बिना फॉर्म 16 के कैसे फाइल कर सकते हैं ITR, यहां जानें – स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
आवेदन कैसे करें
- आपको सबसे पहले janaushadhi.gov.in की अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको Apply For Kendra के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Click Here To Apply को सिलेक्ट करें, जिसके बाद साइन-इन फॉर्म खुलेगा।
- यहां आपको Register now के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद मांगी गई जानकारी को भर देना है।
- इसके बाद आप अपना स्टेट सिलेक्ट करें और आईडी-पासवर्ड सेक्शन में पासवर्ड दर्ज करें
- इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ने के बाद आपको उस पर टिक करना है और अपना फॉर्म सबमिट करना है।
- इस तरह ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
सरकार से मिलेगा सहयोग
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के बाद सरकार आपको सहयोग भी देती है। सरकार आपको हर महीने 5 लाख रुपये तक की दवाई खरीदने पर आपको 15 फीसदी या फिर 15,000 रुपये तक का प्रोत्साहन राशि देती है। सरकार विशेष श्रेणी या क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च के लिए 2 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी देती है। ये राशि प्रोत्साहन के तौर पर दी जाती है।