All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! e-KYC के लिए नहीं चाहिए फिंगर प्रिंट-ओटीपी, फोन पर चुटकियों में होगा काम

PM Kisan e-KYC Update: सरकार ने ई-केवाईसी को आसान करने के लिए ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू कर दी है. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए चलाई जाने वाली पीएम-किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को अब ई-केवाईसी के लिए ‘वन-टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) या ‘फिंगरप्रिंट’ की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान फेस ऑथेंटिेकेशन यानी चेहरा स्कैन करके यह काम पूरा कर सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को पीएम किसान की मोबाइल ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन की इस सुविधा को लॉन्च किया.

ये भी पढ़ेंBalika Samridhi Yojana: इस स्कीम के तहत लड़कियों को शिक्षा के लिए मिलती फाइनेंशियल मदद, और भी लाभ के बारे में जानें यहां

इस मौके पर उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पीएम किसान योजना का कार्यान्वयन बहुत आसान हो गया है. एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘पीएम-किसान मोबाइल ऐप के जरिए दूरदराज के किसान बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.’’ खबरों के अनुसार, किसी भी सरकारी योजना में पहली बार फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें बिहार जाने वालों को मिलेगा भीड़भाड़ से छुटकारा, चलेगी 5 स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने बता दिया रूट और टाइम टेबल

कैसे डाउनलोड करें ऐप?
इसे‘गूगल प्ले स्टोर’ से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. नए मोबाइल ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है. ऐप किसानों को योजना और पीएम-किसान खातों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगा. किसान ‘नो यूजर स्टेटस मॉड्यूल’ का उपयोग करके भूमि बुआई की स्थिति, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी की स्थिति भी जान सकते हैं.

घर पर ही खुलेगा बैंक खाता
बयान में यह भी कहा गया है कि कृषि मंत्रालय ने लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार-लिंक्ड बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) को भी ऐप में शामिल किया है. इसके लिए सामान्य सेवा केंद्रों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की मदद से गांव-स्तरीय ई-केवाईसी शिविर आयोजित करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंWhatsApp Pink: मार्केट में आया नया स्कैम, Mumbai Police ने चेताया- क्लिक करते ही अकाउंट हो जाएगा खाली

क्या है पीएम-किसान?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत, पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी लेकिन इसे दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है. 8.1 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान की 13 किस्ता का भुगतान किया जा चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top