All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिहार जाने वालों को मिलेगा भीड़भाड़ से छुटकारा, चलेगी 5 स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने बता दिया रूट और टाइम टेबल

Delhi to Bihar Special Train: समर सीजन में यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी.

Bihar Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों के इस मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इस सीजन में स्‍कूलों की छुट्टियां हो जाती है. वैकेशन के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. खासकर, यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोगों को सीट मिलने में मुश्किल आती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे हर साल समर सीजन में स्‍पेशल ट्रेन (Summer Special Train) चलाता है. बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने अब बिहार के लिए 5 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ेंIncome Tax: सरकार ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, अब इन लोगों को नहीं भरना होगा टैक्स!

ये ट्रेनें दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी. 5 स्‍पेशल गाड़ियों के चलने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी. इन ट्रेनों में से दो का संचालन आज यानी 22 जून से शुरू हो गया है. इन सभी ट्रेनों में वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के कोच लगेंगे. आते और जाते वक्‍त ये सभी स्‍पेशल ट्रेनें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेंगी.

ये भी पढ़ेंBalika Samridhi Yojana: इस स्कीम के तहत लड़कियों को शिक्षा के लिए मिलती फाइनेंशियल मदद, और भी लाभ के बारे में जानें यहां

टाइम टेबल
ट्रेन संख्‍या 04086 22 जून व 30 जून को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 07.25 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्‍या 04085 23 जून व एक जुलाई को पटना से सुबह 09.45 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. शयनयान तथा सामान्य श्रेणी कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग में अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्‍या 02464, 22 जून और 29 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.55 बजे बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना होगी. इसी तरह ट्रेन संख्‍या 02463 पटना से 23 जून और 30 जून को शाम 06.55 नई दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेगी. 24 जून और एक जुलाई को भी पटना के लिए आनंद विहार टर्मिनल से विशेष ट्रेन पटना के लिए चलेगी. ट्रेन संख्‍या 02456 आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे चलेगी. पटना से नई दिल्‍ली के लिए 25 जून और दो जुलाई को शाम 5:45 बजे प्रस्‍थान करेगी.

ये भी पढ़ेंATM Card: एटीएम कार्ड पर छपे 16 अंकों में छिपी होती है खास जानकारी, क्या आपको पता है इनका मतलब?

27 जून को आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन संख्‍या 02460 रात्रि 11 बजे पटना के लिए रवानगी करेगी. 28 जून को भी पटना-नई दिल्‍ली के बीच एक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह भी पटना से शाम पौने छह बजे ही चलेगी. 28 जून को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए विशेष ट्रेन उपलब्‍ध रहेगी. गाड़ी संख्‍या 02462 रात्रि 11 बजे पटना के लिए रवाना होगी. इसी तरह 29 जून को पटना से शाम पौने छह बजे नई दिल्‍ली के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना होगी.

इसी तरह 30 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11 बजे विशेष रेलगाड़ी पटना के लिए रवाना होगी. पटना से दिल्‍ली वालों के लिए भी एक विशेष ट्रेन 1 जुलाई को पटना उपलब्‍ध होगी. यह ट्रेन पटना से शाम के 6:45 रवाना होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top