All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PF Account को ट्रांसफर करने में आ रही है दिक्कत, जानें ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने के स्टेप्स

EPFO

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PF Account: भारत में जब से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) लॉन्च हुआ है उसके बाद से पीएफ बैलेंस को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर कोई भी कर्मचारी के कई पीएफ अकाउंट है तब वह यूऐएन नंबर के जरिए आसानी से सारे अकाउंट को एक ही जगह रख सकते हैं। इसके लिए ये जरूरी है कि आप अपने यूएएन को अपनी मौजूदा कंपनी के साथ साझा करें। इससे आपका फंड आसानी से ट्रांसफर हो सकता है।

ये भी पढ़ेंअगर आप करते हैं फॉरेन ट्रांजैक्शन तो जानिए कितना लगेगा टैक्स, 1 जुलाई से बदल जाएंगे नियम

भारत के हर कर्मचारियों के लिए प्रोविडेंट फंड (पीएफ) अकाउंट रिटायरमेंट सेविंग स्कीम जैसी होती है। इसे इंप्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तहत चलाया जाता है। पीएफ योजना को मैनेज करने की जिम्मेदारी इन्ही सब की होती है। पीएफ अकाउंट एक तरह का सेविंग अकाउंट होता है। इसमें हर महीने कंपनी और कर्मचारी इस अकाउंट में एक फिक्स राशि जमा करते हैं।

ये भी पढ़ेंक्या होती स्पेशल FD? नॉर्मल एफडी से कितनी है अलग, पैसा लगाना क्यों होता है फायदे का सौदा? जानें

पीएफ अकाउंट ट्रांसफर क्यों जरूरी है?

जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो उसे अपना पीएफ अकाउंट को नए कंपनी में ट्रांसफर करवाना जरूरी होता है। इससे उसका अकाउंट का बैलेंस और ब्याज भी एक साथ ट्रांसफर हो जाता है। आप जैसे ही अकाउंट को ट्रांसफर करवाते हैं उसके बाद आप पेंशन, विड्रा, लोन जैसी कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंRBI ने 3 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं? क्या होगा ग्राहकों का

पीएफ बैलेंस को कैसे ट्रांसफर करें?

  • आपको इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ के अधिकारिक पोर्टल में लॉग-इन करना है। इसके लिए आपको यूऐएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी पर्सनल इंफॉरमेशन को दर्ज करेंगे और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करेंगे।
  • वेरिफाई करने के बाद आपको पुराने पीएफ अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन होंगे, आप पुराने या फिर नए अकाउंट में से कोई एक को सिलेक्ट करें।
  • आप जिस अकाउंट को सिलेक्ट करते हैं उसमें अपना मेंबर आईडी या फिर यूऐएन नंबर डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर ओटीपी आएगा।
  • आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आप ईपीएफ ट्रांसफर को एक्सेप्ट करें। इसके बाद आपका बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top