All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या होती स्पेशल FD? नॉर्मल एफडी से कितनी है अलग, पैसा लगाना क्यों होता है फायदे का सौदा? जानें

आजकल आपने एफडी (FD) के साथ ही स्पेशल एफडी के बारे में सुना होगा. कई बैंकों ने ज्यादा ब्याज देने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. लेकिन क्या आप जानते हैं स्पेशल FD और नॉर्मल एफडी में क्या अंतर होता है.

नई दिल्ली. अगर आपने भी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराई होगी तो पक्के से आपने स्पेशल एफडी (FD) के बारे में भी सुना ही होगा. कई बैंकों ने एफडी पर ज्यादा ब्याज देने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. बैंक एफडी (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प रहा है. पिछले कुछ दिनों में एफडी की ब्याज दरों में बंपर बढ़ोत्तरी के चलते एक बार फिर एफडी हर ऐज के व्यक्ति की पहली पसंद बनती जा रही है.

ये भी पढ़ें LIC ने लॉन्च की नई इंश्योरेंस पॉलिसी Dhan Vriddhi, गारंटीड रिटर्न, टैक्स बेनिफिट समेत मिलेंगे ये फायदे

ऐसे में अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) ने निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको होना चाहिए. जैसे स्पेशल एफडी क्या है, स्पेशल FD और नॉर्मल एफडी में क्या अंतर होता है, किसमें पैसा लगाना ज्यादा फायदे का सौदा होता है.

ये भी पढ़ें Apple ला रहा है क्रेडिट कार्ड! PhonePay और GooglePay की तरह जल्द मिलेगा Apple Pay

क्या है बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट?
फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी के तहत जमा धन को एक निश्चित समय तक छोड़ना पड़ता है. इस अवधि में बैंक जमा रकम पर ब्याज देता है. दरअसल, एफडी का मकसद किसी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए बचत करना होता है. हालांकि, तय समय से पहले एफडी के पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन विशेष परिस्थिति में इसे निकाला जा सकता है. इसे एफडी तोड़ना भी कहते हैं. इसके लिए बैंक जुर्माना वसूल सकता है.

क्या होती है स्पेशल एफडी
स्पेशल एफडी की शर्तें आम एफडी से भिन्न होती हैं. इस तरह की एफडी अतिरिक्त सीमाओं के अधीन हो सकती हैं, जैसे न्यूनतम जमा राशि, लंबी अवधि और खाता खोलने के लिए सीमित समय. इस तरह की एफडी रिटर्न अधिक होने के कारण निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय होती है. कई बैंकों ने इस समय स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है.

ये भी पढ़ेंRBI ने 3 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं? क्या होगा ग्राहकों का

किस बैंक में मिल रहा कितना ब्याज
HDFC Bank की स्पेशल एफडी सीनियर सिटीजन केयर में पांच साल से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए 7.75% ब्याज मिल रहा है. SBI की 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश में सामान्य निवेशकों को 7.10% जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर से ब्याज मिल रहा है. इंडियन बैंक अपने ग्राहकों के लिए इंड सुपर 400 डेज स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर आम जनता को निवेश पर 7.25%, की दर से ब्याज दर दे रहा है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की ब्याज दर देने की पेशकश की है. वहीं, इंड सुपर 400 डेज स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में यदि अति वरिष्ठ नागरिक निवेश करते हैं तो उन्हें 8.00% ब्याज दर दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top