मिस्र की राजकीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से रविवार को देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ (किलादत एल निल) से सम्मानित किया. अल-सीसी ने पीएम मोदी का काहिरा स्थित राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने बैठक की. इस दौरान भारत और मिस्र के बीच व्यापार एवं निवेश तथा ऊर्जा संबंधों को बेहतर करने पर जोर देते हुए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें– 2000 Note Exchange: महीनेभर में बैंकों में आए 2000 रुपए के 72% नोट, RBI ने बताया कुल कितनी है कीमत?
पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार दिन में काहिरा स्थित अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया. इस मौके पर राष्ट्रपति अल-सीसी भी उनके साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इसके बाद काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहादत देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 26 वर्षों में मिस्र की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ. शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से भी मुलाकात की और प्रवासी भारतीयों तथा दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की. मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान रविवार को काहिरा की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद जाने वाले है. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है. इससे पहले खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर गले मिलकर मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया.
ये भी पढ़ें– केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने Attendance को लेकर जारी किया नया नियम
प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि ‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.’ उन्होंने कहा कि ‘हवाई अड्डे पर गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. कामना है कि भारत-मिस्र संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले.’ पीएम मोदी ने मिस्र में ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक की. जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई.