All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Kedarnath Yatra Stopped: भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, CM ने संभाला मोर्चा, उत्‍तरकाशी में बिजली गिरने से 1 की मौत

Kedarnath Yatra Stopped: उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra Update) अगले आदेश तक रोक (Kedarnath Yatra Stopped) दी गई है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‘रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है.’

ये भी पढ़ें–  अब भी कायम है PM मोदी का जलवा! फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडन-सुनक हैं काफी पीछे, देखें रेटिंग्स

नई दिल्ली: उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक (Kedarnath Yatra Stopped) दी गई है. रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बीच, सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है. गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ (Kedarnath Yatra Update) तक तेज बारिश हो रही है.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‘रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है.’ इससे पहले सुबह 8 बजे तक कुल 5828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे. बता दें कि भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश से सड़कों के बंद होने सहित नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें–  अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का एक्सपोर्ट करेगा भारत, समझौते पर हस्ताक्षर किये

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है. CM पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे. सीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी तरह अलर्ट रहने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि देहरादून में बारिश से 9 सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. एक स्टेट हाईवे और नौ ग्रामीण सड़कों पर मलबा भर गया है. प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक देते ही तबाही मचा दी है. जगह-जगह भारी बारिश से आफत आ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि ‘रविवार से देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है.’

ये भी पढ़ें–  केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने Attendance को लेकर जारी किया नया नियम

कई मार्गों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से जारी भारी बारिश के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. वहीं उत्तरकाशी के पुरोला के कंडियाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार व्यक्ति के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है. इसमें एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब सभी खेतों में धान रोपाई का काम कर रहे थे. मृतक की पहचान अभिषेक (20) पुत्र धीरज पाल निवासी कंडियाल गांव के रूप में हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top