All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vande Bharat Express: इस हफ्ते लॉन्च होंगी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्या आपका शहर है रूट में शामिल? चेक डिटेल

VandeBharat

Vande Bharat Express: रेलवे इस हफ्ते पूरे भारत में कई मार्गों पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. रेलवे पूरे भारत में कई मार्गों पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. इस हफ्ते पांच वंदे भारत एक्सप्रेस विभिन्न मार्गों पर दौड़ती हुई दिखने लगेंगी. इन सभी ट्रेनों को 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलापति रेलवे (भोपाल) स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें रानी कमलापति-जबलपुर, रानी कमलापति-इंदौर, केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़, पटना-रांची और मुंबई सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे ने 15 अगस्त, 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी को दिया G20 समिट का न्योता

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों – नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम पर रुकेगी. ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी तय करेगी.

रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन केवल उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. यह करीब 218 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी.

ये भी पढ़ें2000 Note Exchange: महीनेभर में बैंकों में आए 2000 रुपए के 72% नोट, RBI ने बताया कुल कितनी है कीमत?

केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस

यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी. यात्री सात घंटे से भी कम समय में 490 किमी की दूरी तय कर सकते हैं. ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्टेशन यशवंतपुर जंक्शन, दावणगारे, और एसएसएस हुबली हैं.

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

नए जमाने की यह ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन बनने जा रही है. ट्रेन का ऑपेरशन और रखरखाव पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोन द्वारा किया जाएगा. यात्री छह घंटे से भी कम समय में 410 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंKedarnath Yatra Stopped: भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, CM ने संभाला मोर्चा, उत्‍तरकाशी में बिजली गिरने से 1 की मौत

मडगांव-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस

यह गोवा के लिए पहली और महाराष्ट्र की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसकी शुरूआत से दोनों शहरों की लंबे समय से लंबित मांगें पूरी होंगी. पहले, ट्रेन 03 जून, 2023 को लॉन्च होने वाली थी. हालांकि, कोरोमंडल एक्सप्रेस की सबसे घातक दुर्घटना के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top