All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ग्राहकों को Loan की सुविधा देने के लिए Paytm ने की श्रीराम फाइनेंस के साथ Deal

paytm

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने ग्राहकों को लोन और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है.

ये भी पढ़ें– Rupay Credit Card से करते हैं UPI ? तो जान लें फायदे से लेकर पाबंदी तक की सारी जानकारी

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने ग्राहकों को लोन और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के प्रोडक्ट और सर्विसेस पेटीएम पर उपलब्ध होंगे. इससे डिजिटल मंच के कारोबार में लोन (Loan) की सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा.

ये भी पढ़ें– आरबीआई गवर्नर ने जारी क‍िया बड़ा आदेश, सभी बैंकों को देनी होगी ये जरूरी जानकारी

पेटीएम नेटवर्क पर व्यापारियों को श्रीराम फाइनेंस से लोन लेने की सुविधा मिलेगी और फिर इसे उपभोक्ता लोन तक भी बढ़ाया जाएगा. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर ने कहा, “भारत खुदरा कर्ज मांग में भारी वृद्धि देख रहा है. ग्रामीण और कस्बाई भारत की अधिक भागीदारी से ही इसके बढ़ने की संभावना है.”

ये भी पढ़ें– Business Idea: मानसून सीजन में इन सब्जियों की खेती के लिए हो जाएं तैयार, अभी से आसमान छूने लगे हैं भाव

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “नए रणनीतिक साझेदार श्रीराम फाइनेंस के साथ लोन देने के विस्तार के हमारे कमिटमेंट को और बढ़ावा मिलेगा. हमें खुशी है कि हम साथ मिलकर भारत के छोटे व्यापारी भागीदारों और उद्यमियों की सेवा के लिए कर्ज की पेशकश कर सकेंगे.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top