All for Joomla All for Webmasters
खेल

इंटरनेशनल क्रिकेट और इतनी बड़ी गलती, गेंदबाज ने 10 की जगह डाल दिए 11 ओवर, और अंपायर…

NZ W vs SL W: न्यूजीलैंड की महिला टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका पर 116 रन से बड़ी जीत दर्ज की. लेकिन मैच में एक गेंदबाज ने 10 की जगह 11 ओवर डाल दिए. अंपायर भी इस गलती को नहीं पकड़ सके. नियम के अनुसार, वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर ही डाल सकता है.

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की बात करें, तो उसने खेल को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. एक नियम यह भी है कि 50 ओवर के वनडे के मुकाबले में एक गेंदबाज 10 से अधिक ओवर नहीं डाल सकता, लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच खेले गए वनडे के मुकाबले में एक गेंदबाज ने 11 ओवर डाल दिए. अंपायर भी इस गलती को नहीं पकड़ सके. नियम के विरुद्ध खेल के बाद भी इसका असर रिजल्ट पर नहीं पड़ा. न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे 116 रन से जीत लिया. इस तरह से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

ये भी पढ़ें–  क्या पहली बार बिना वेस्टइंडीज के होगा वर्ल्ड कप? जिम्बाब्वे दावेदारी में आगे निकला, देखें पूरा समीकरण

न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर एडेन कार्सन ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए. श्रीलंका पारी के 45वें ओवर में उन्होंने अपना कोटा पूरा कर लिया था. लेकिन न्यूजीलैंड की कप्तान और कार्सन को भी अपने 10 ओवर के कोटे के बारे में पता नहीं था. कार्सन ने 47वें ओवर फिर से डाल दिया. इस दौरान उन्होंने 5 डॉट बॉल डाली और एक रन बना. उन्होंने 11 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिया. मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 329 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम 48.4 ओवरों में 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें–  World Cup 2023: वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया कैसे पाकिस्तान के पास है विश्व कप जीतने का मौका

5 रन की पेनल्टी भी लगी
मैच में एक और बड़ा मामला भी सामने आया. न्यूजीलैंड की पारी के 48वें ओवर में जॉर्जिया पिल्मर और ब्रुकी हालीडे बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान पिच पर दौड़ने के कारण न्यूजीलैंड पर 5 रन की पेनल्टी लग गई. मैच में न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने शतकीय पारी खेली. केर ने 106 गेंद पर 108 रन बनाए. 7 चौका और एक छक्का जड़ा. वहीं डिवाइन 121 गेंद पर 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. 17 चौका और एक छक्का लगाया.

ये भी पढ़ें–  क्या ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाएगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप से पहले ‘हास्यास्पद’ बहस पर भड़के अश्विन

गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाज ली ताहुहू ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. सोफी डिवाइन और अमेलिया केर ने एक-एक विकेट भी लिया. डिवाइन प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top