All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter New Rules: बिना साइन इन नहीं देख सकेंगे ट्वीट, एलन मस्क ने दी जानकारी

Twitter

Twitter New Rules: ट्विटर को अब ट्वीट देखने के लिए यूजर्स को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन इन होगा.

नई दिल्ली. अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब अगर किसी ट्वीट को देखना है, तो पहले आपको अकाउंट बनाना होगा यानी साइन इन करना होगा. इसका ऐलान टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को किया है.

ये भी पढ़ें– व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, अब 32 लोगों को एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल

बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से इसमें बड़े बदलाव हुए हैं. हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि बिना ऐलान के एकाएक ट्विटर ने बड़ा अपडेट कर दिया. इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में बिना अकाउंट लॉग इन किए सर्च बॉक्स भी ऑफ कर दिया था.

ये भी पढ़ें– Train Ticket Booking: E- Ticket और I-Ticket में क्या अंतर होता है, जानें- क्या है कन्फर्म टिकट बुक करने की प्रॉसेस?

एलन मस्क ने इस बदलाव को बताया अस्थायी
ट्विटर के इस नए नियम को लेकर मस्क का कहना है कि अस्थायी तौर पर इसे आपात स्थिति में लागू किया गया है. मस्क के मुताबिक ट्विटर से इतने डेटा बाहर निकल रहा था कि नॉर्मल यूजर्स की सर्विसेज पर निगेटिव असर पड़ रहा था. हालांकि मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अस्थायी है तो कब तक लागू रहेगा.

अभी तक नहीं होती थी साइन की जरूरत
किसी यूजर का प्रोफाइल या ट्वीट देखने के लिए अभी तक ट्विटर पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती थी. अब जब ऐसा कुछ करने जाएंगे और अकाउंट साइन इन नहीं हुआ है तो साइन इन करने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा.

ये भी पढ़ें– SBI WhatsApp Banking: SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं का कैसे करें इस्तेमाल, जानें- मोबाइल फोन पर जानकारी पाने की प्रॉसेस?

मस्क ने पहले OpenAI पर जताई नाराजगी
हाल ही में ट्विटर के मालिक मस्क ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि ओपनएआई जैसी एआई कंपनियां अपने लैंगुएज मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का इस्तेमाल कर रही हैं. मस्क ने कहा था कि ट्विटर का डेटा चुराने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा और 2 से 3 साल में उन्हें कोर्ट में खींचा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top