All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

24 रुपये रोजाना पर खरीद लीजिए Samsung Galaxy A14, देर कर दी तो स्टॉक हो जाएगा फिनिश

सैमसंग का ये स्मार्टफोन बजट सेगमेंट का फोन है. गैलेक्सी ए14 फोन 3 कलर ऑप्शन डार्क रेड, ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने धाकड़ फोन गैलेक्सी A14 पर बेहतरीन ऑफर दे रही है. अगर आप कोई सस्ता और बेहतरीन ऑफर वाली डील ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए Galaxy A14 पर मिलने वाला ऑफर बेस्ट डील हो सकता है. Samsung Galaxy A14 पर ये ऑफर इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के वेरिएंट पर मिल रही है.

ये भी पढ़ें– विस्फोटक रैम के साथ लॉन्च होंगे Oppo, Oneplus के स्मार्टफोन! Nubia के अलावा अभी तक कोई नहीं कर पाया ये कारनाम

सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप Samsung Galaxy A14 फोन को केवल 24 रुपये रोजाना देकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा गैलेक्सी A14 पर आपको कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे.

Samsung Galaxy A14 पर ऑफर
सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी A14 फोन तीन वेरिएंट 8GB+128GB, 6GB+128GB और 4GB+64GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. फिलहाल वेबसाइट पर गैलेक्सी A14 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का स्मार्टफोन उपलब्ध है, जिसकी प्राइस 18,499 रुपये है. सैमसंग के इस फोन को आप 2000 रुपये के डिस्काउंट पर केवल 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Asus Zenfone 10: लॉन्च हो गया 16GB रैम और 50MP कैमरे वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जाने दाम व फीचर्स

सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A14 पर एक दूसरा ऑफर भी दिया जा रहा है. कंपनी की ओर से इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर सेल किया जा रहा है. ऐसे में Samsung Galaxy A14 फोन को आप 727.25 रुपये महीने की ईएमआई पर खरीद सकते है, जो कि 24 रुपये रोजाना बैठता है.

Samsung Galaxy A14 के फीचर्स
फोन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम बनाया गाय है. फोन में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. वहीं, 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा मौजूद है. Galaxy A14 में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 2 दिन तक साथ निभा सकती है.

ये भी पढ़ें– Tecno लाया चकाचक डिजाइन वाला Smartphone! फुल चार्ज में दो दिन तक चलेगा फोन, जानिए कीमत

Galaxy A14 में Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 4 जीबी तक की रैम दी गई है, जो रैम प्लस फीचर के जरिए 8 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. साथ ही फोन में 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन ONE UI 5 पर आधारित लेटेस्ट Android 13 दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स और 2 साल के OS अपग्रेड्स के लिए एलिजिबल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top