All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Yes Bank FD Rates Hike: यस बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए FD रेट्स में की बढ़ोतरी, यहां चेक करें नई दरें

Yes Bank FD Rates Hike: यस बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए FD रेट्स में बढ़ोतरी की है. नई दरें आज यानी 3 जुलाई से ही प्रभावी हो गई हैं.

Yes Bank FD Rates Hike: यस बैंक ने 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें प्रदान कर रहा है जो आम जनता के लिए 3.25 फीसदी से 7.75 फीसदी तक है. यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी दरें आज, 3 जुलाई 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें– SBI ने शुरू की ATM से इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश की निकासी, YONO में किया सुधार; जानें- कस्टमर्स को कैसे होगा फायदा?

यस बैंक ने FD रेट्स में बढ़ोतरी की

बैंक अब 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25% और 15 से 45 दिनों में मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर 3.70% की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. यस बैंक द्वारा दी जा रही ब्याज दरें 46 दिनों से 90 दिनों के लिए रखी गई डिपॉजिट पर 4.10% और 91 दिनों से 180 दिनों की अवधि के लिए रखी गई डिपॉजिट पर 4.75% हैं.

यस बैंक ने चुनिंदा अवधि पर एफडी दरें बढ़ाईं

यस बैंक ने 181 से 271 दिन और 272 से 1 साल के बीच मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. इन पर अब 6.1% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 272 से 1 वर्ष के बीच मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट्स पर अब 6.35% की दर से ब्याज मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Sensex @ Record Highs: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 65,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

बैंक 1 साल से 18 महीने के बीच मैच्योरिटी वाली FD पर 7.50% की ब्याज दर देगा और 18 महीने से 36 महीने की मैच्योरिटी पर 7.75% की दर से ब्याज देगा. 36 और 120 महीनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर, बैंक 7% की ब्याज दरें ऑफर करेगा.

3 जुलाई से प्रभावी यस बैंक की नई FD दरें

7 दिन से 14 दिन 3.25%

15 दिन से 45 दिन 3.70%

46 दिन से 90 दिन 4.10%

91 दिन से 120 दिन 4.75%

121 दिन से 180 दिन 5.00%

181 दिन से 271 दिन 6.10%

272 दिन से <1 वर्ष 6.35%

1 वर्ष से <18 महीने 7.50%

18 माह <36 माह 7.75%

36 महीने से <60 महीने 7.25%

60 महीने से <= 120 महीने 7.00%

सीनियर सिटीजन्स के लिए यस बैंक की FD दरें

ये भी पढ़ें– Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

सीनियर सिटीजन्स के लिए नियमित दरों के अलावा 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. यस बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें प्रदान कर रहा है जो सीनियर सिटीजन्स के लिए 3.75% से 8.25% तक है.

गौरतलब है कि बेंचमार्क शेयर मार्केट इंडेक्स ने सोमवार को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की. दलाल स्ट्रीट पर तेजड़िये पूरे जोश में हैं और इक्विटी मार्केट अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. कैलेंडर वर्ष 2023 के पहले छह महीनों में, निफ्टी ने 5.83 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि जनवरी से जून 2023 के दौरान सेंसेक्स 6.32 फीसदी तक बढ़ गया. CY 2023 के दौरान निफ्टी बैंक ने 4.10 फीसदी रिटर्न दिया. ऐसे में बैंकों की एफडी में ज्यादा गिटर्न मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top