All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex @ Record Highs: शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 65,000 के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा निफ्टी

Sensex @ Record Highs: विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से शेयर मार्केट में तेजी का दौर जारी है. शुरुआती कारोबार में 449 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 65000 के स्तर को पार कर गया.

Stock Market on New Highs: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे दिन तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 449 अंक से अधिक उछलकर 65,000 अंक के ऊपर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें– Sikar Weather News: सीकर में आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 449.46 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,168.02 अंक पर पहुंच गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 128.95 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,318 अंक पर पहुंच गया.

सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स शेयरों में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

ये भी पढ़ें– Jehanabad News: श्रावणी मेले के पहले दिन सड़क हादसे में एक की मौत, ऑटो और मालवाहक गाड़ी टकराई; सात लोग घायल

सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर

दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, मारुति, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक में गिरावट रही.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे.

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 6,397.13 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात

बीते हफ्ते भी ऊपर निपटा था मार्केट

आईटी, पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त के कारण स्टॉक इंडेक्स शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 1.33 फीसदी बढ़कर 64,768.58 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 19,201.70 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. बाद में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 803.14 अंक या 1.26 फीसदी बढ़कर 64,718.56 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 217 अंक या 1.14 फीसदी बढ़कर 19,189.05 पर बंद हुआ. शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.04 पर बंद हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top