Jio Bharat V2 Phone: मार्केट में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम है.
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सबसे सस्ते 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ को लॉन्च कर दिया है. जियो के नए हैंडसेट की कीमत 999 रुपये है. रिलायंस जियो का दावा है कि ‘जियो भारत V2’ के आ जाने से कंपनी के ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी होगी और 10 करोड़ से अधिक नए ग्राहक जियो से जुड़ेंगे. बता दें कि देश में करीब 25 करोड़ यूजर्स 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और ये ग्राहक एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों से जुड़े हैं. इन्हीं पर जियो की नजर है.
ये भी पढ़ें– 24 रुपये रोजाना पर खरीद लीजिए Samsung Galaxy A14, देर कर दी तो स्टॉक हो जाएगा फिनिश
सस्ते फोन के साथ मिल रहा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
जियो देश में 4G और 5G नेटवर्क ऑपरेट करता है. कंपना का दावा है कि भारतीय बाजार में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए जितने भी फोन उपलब्ध हैं उनमें ‘जियो भारत V2’ सबसे सस्ता है. जिसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है. नए फोन के लिए रिचार्ज प्लान भी काफी सस्ता है. ग्राहकों को 123 रुपये के प्लान पर 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान की तुलना में दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB मंथली प्लान्स की शुरुआत ही 179 रुपये से है. इसके अलावा ‘जियो भारत V2’ के ग्राहकों को कंपनी 14GB 4G डेटा भी देगी यानी ग्राहक 0.5 GB (512MB) रोजाना डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के रिचार्ज प्लान से तुलना करें तो 123 रुपये के प्लान में 7 गुना अधिक डेटा का एक्सेस मिलेगा. जबकि 179 रुपये के प्लान पर मंथली 2GB डेटा का एक्सेस ही मिल रहा है. ‘जियो भारत V2’ पर एनुअल प्लान भी है. ग्राहक को इस एनुअल प्लान के लिए 1234 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें– खूबसूरती के मामले में इन फोन के आगे नहीं टिकता कोई और, खूबी ऐसी जो महंगे आईफोन में भी नहीं!
Jio Bharat V2: नए जियो फोन में ये हैं खूबियां
देश में बने जियो भारत V2 हैंडसेट का वजन 71g है. नया फोन 4G कनेक्टिविटी से लैस है. इसमें HD वॉयस कॉलिंग, FM रेडियो, 128 GB का SD मेमरी कार्ड का सपोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. फोन की डिस्प्ले साइज 4.5cm है. TFT स्क्रीन वाले इस नए फोन में 1000 mAh की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए 0.3 MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टार्च मिलता है.
‘जियो भारत V2’ फोन के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का एक्सेस भी मिलेगा. वे जियो-पे के जरिए UPI आधारित ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे. इसमें देश की प्रमुख भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले ग्राहक अपनी लोकल भाषा में इस फोन पर काम कर सकेगा. जियो का यह नया फोन 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें– AMOLED डिस्प्ले के साथ 5 जुलाई को लॉन्च होगा Honor X50, 108MP का कैमरा के साथ मिलेंगे या धांसू फीचर्स
मुकेश अंबानी लंबे समय से 2G मुक्त भारत बनाने की कर रहे बात
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी कई मंचों से 2G मुक्त भारत बनाने की बात करते रहे हैं. कंपनी ने 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G में लाने के लिए ‘जियो भारत’ प्लेटफार्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4G फोन बनाने के लिए कर सकेंगी. फोन निर्माता कंपनी कॉर्बन (Karbonn) ने इसका इस्तेमाल शुरु भी कर दिया है. उम्मीद हैं कि जल्द ही 2G फीचर फोन की जगह भारत सीरीज के ये नए 4G जियो फोन लेंगे.
2G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी 2018 में जियोफोन लॉन्च किया था. मौजूदा समय में 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों का पसंद बना हुआ है जियो फोन. भारतीय बाजार में ‘जियो भारत V2’ के आ जाने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा. 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2’ का बीटा ट्रायल शुरु किया जाना है. कंपनी अपने इस नए ‘जियो भारत V2’ फोन को देश के 6500 तहसीलों तक ले पहुंचाना चाहती है.