All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HMA Agro Industries IPO Listing: NSE पर 7 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ स्टॉक, जानें- अन्य डीटेल्स

ipo (1)

HMA Agro Industries IPO Listing: एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का स्टॉक आज एनएसई पर 7 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. वहीं, बीएसई पर इश्यू प्राइस के बराबर पर ही लिस्टिंग हुई.

IPO Listing Today: एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 7 फीसदी प्रीमियम पर शेयर मार्केट में लिस्ट हुए.

एनएसई पर, स्टॉक 625 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो निर्गम मूल्य से 7 फीसदी अधिक है और बीएसई पर, स्टॉक 615 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. यह निर्गम मूल्य के बराबर है.

ये भी पढ़ें– Haryana News: मनोहर लाल ने हरियाणा को दिया बड़ा तोहफा, 795 नई पेयजल आपूर्ति योजना को दी गई मंजूरी

कंपनी ने प्रस्तावित IPO के लिए मूल्य दायरा 555 से 585 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था.

सब्सक्रिप्शन के चौथे दिन, इश्यू को कुल मिलाकर गैर संस्थागत निवेशकों (NIIS) से पॉजिटिव रीएक्शन मिली, जिन्होंने इश्यू को 2.97 गुना सब्सक्राइब किया, इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 1.74 गुना सब्सक्राइब किया गया, रीटेल इन्वेस्टर्स ने इश्यू को 1.62 गुना सब्सक्राइब किया.

सब्सक्रिप्शन के लिए IPO मंगलवार, 20 जून को खुला, और शुक्रवार, 23 जून को बंद हुआ था.

19 जून को कंपनी ने एंकर निवेशकों को 24,61,537 शेयर आवंटित करके 144 करोड़ जुटाए.

क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी, मिनर्वा वेंचर्स फंड, फोर्ब्स ईएमएफ, कोयस कैपिटल अपॉर्चुनिटीज फंड, रेडिएंट ग्लोबल फंड और एब्सोल्यूट रिटर्न्स स्कीम सहित कई निवेशकों ने एंकर बुक में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें– SBI ने शुरू की ATM से इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश की निकासी, YONO में किया सुधार; जानें- कस्टमर्स को कैसे होगा फायदा?

इनमें सबसे बड़ा निवेशक क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी है, जिसने एचएमए एग्रो में सिटाडेल कैपिटल फंड और एलीट कैपिटल फंड के माध्यम से 70 करोड़ का निवेश किया है.

न्यूनतम बोली 25 इक्विटी शेयर की थी, और बाद की सभी बोलियां 25 शेयरों के गुणकों में लगाई गई थी. योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) को ऑफर का लगभग 50% मिला था. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (15%) और रीटेल इन्वेस्टर्स (35%) को मिला.

बता दें, भैंस के मांस के निर्यातक का इरादा सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से 480 करोड़ इकट्ठा करने का था. जिसमें प्रमोटरों द्वारा 330 करोड़ के शेयर बेचने की पेशकश और 150 करोड़ के नए निर्गम शामिल रहे.

बिक्री प्रस्ताव में भाग लेने वाले प्रवर्तकों में परवेज़ आलम, जुल्फिकार अहमद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरेशी, वाजिद अहमद और गुलजार अहमद हैं.

ये भी पढ़ें Rahul Gandhi: पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी की याचिका पर आज सुनवाई, मोदी सरनेम से जुड़ा है मामला

गौरतलब है कि सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के अलावा, व्यवसाय सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग मुख्य रूप से अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं (135 करोड़) के लिए करेगा. हालांकि, इसे सेल के ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा. बेचने वाले शेयरधारकों को प्रस्ताव की सारी आय प्राप्त होगी.

बिगशेयर सर्विस इस इश्यू के रजिस्ट्रार हैं, और आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top