All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Strawberry Scrub: मानसून में चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए ट्राई करें होममेड स्ट्रॉबेरी स्क्रब

Strawberry Scrub अगर इस उमस भरे मानसून सीजन में आपकी त्वचा अपना ग्लो खो रही है तो इसे नेचुरल एक्सफ़ोलीएटिंग स्क्रब की मदद से फिर से जीवंत किया जा सकता है। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और स्किन रीजुविनेट होगी। आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी और ब्राउन शुगर से बने इस नेचुरल स्क्रब के फायदों के बारे में। यहां पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंUnhealthy Food for Hair: कंघी करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा, इन फूड्स से आज ही बना लें दूरी वरना गंजे होते नहीं लगेगी देर

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। DIY Scrub: चमकदार और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। महंगे से महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू नुस्खों तक आपने भी कई तरह की ट्रीटमेंट्स ट्राई किए होंगे। हालांकि, कई बार हमारी अपनी रसोई में ही कई साधारण सामग्रियां मौजूद होती हैं, जिनसे हम दमकती त्वचा हासिल कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं स्ट्रॉबेरी स्क्रब की, जिसे घर पर ही तैयार किया जा सकता है। यह त्वचा के लिए अद्भुत काम कर सकता है। उमस भरे मानसून सीजन के लिए यह स्क्रब काफी फायदेमंद हो सकती है। आइये जानते हैं इस स्क्रब को बनाने की विधि के बारे में।

ये भी पढ़ेंShiny Lips Secret: चाहिए Celebrities जैसे हर वक्त शाइनी दिखने वाले लिप्स, तो घर पर ऐसे बनाएं लिप ऑयल

DIY स्ट्रॉबेरी और ब्राउन शुगर फेस स्क्रब कैसे बनाएं?

इंग्रीडिएंट्स

  •  3-4 पकी स्ट्रॉबेरी
  •  2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
  •  1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

बनाने का तरीका

1. स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह धोकर डंठल हटा दीजिए।

2. स्ट्रॉबेरी को एक कटोरे में तब तक मैश करें जब तक उनका गूदा न बन जाए।

3. मैश की हुई स्ट्रॉबेरी में दानेदार ब्राउन शुगर और हल्दी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

4. आंखों के पास के एरिया को बचाते हुए धीरे-धीरे स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं।

5. सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करते हुए चेहरे और गर्दन पर 1-2 मिनट के लिए स्क्रब से मालिश करें।

6. स्क्रबिंग के बाद इसे अगले 5 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि इंग्रीडिएंट स्किन के अंदर तक जा सके।

7. स्क्रब को गुनगुने पानी से धो लें और साफ तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।

8. हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए जेंटल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें सीधे नींबू का रस स्किन के लिए कितना सही? शरीर पर कैसे डालता है इफेक्ट, यहांं जानें इसके फायदे और नुकसान

त्वचा के लिए स्ट्रॉबेरी के क्या फायदे हैं?

स्ट्रॉबेरी एक स्वादिष्ट फल होने के साथ ही गुणों से भी भरपूर है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। स्ट्रॉबेरी विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो फ्री रैडिकल से लड़ने और त्वचा को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा विटामिन सी कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा स्ट्रॉबेरी स्किन इलास्टिसिटी और फाइन लाइन्स की समस्या को भी कम करता है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top