All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Masoor Dal Face Pack: स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है मसूर दाल, इस तरह बनाएं फेस पैक, चेहरा करेगा ग्लो

How To Make Masoor Dal Face Pack: बरसात में स्किन की समस्‍याओं को दूर करने के लिए आप मसूर की दाल का इस्‍तेमाल कई तरह से कर सकते हैं. मसूर दाल का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल किया जाए, तो चेहरे पर ग्लो आ सकता है. इसके इस्तेमाल का सही तरीका जान लीजिए.

ये भी पढ़ें– High Cholesterol: आपकी जान का दुश्मन है नसों में जमा बैड कोलेस्ट्रॉल, रोजाना ये 2 चीजें खाएंगे तो दूर होगा खतरा

Masoor Dal Face Pack: मसूर की दाल सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ढेर सारे प्रोटीन और मिनरल से भरपूर यह दाल सेहत के साथ साथ हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में भी काफी उपयोगी रहा है. इसका इस्‍तेमाल  दादी नानी के जमाने से ही उबटन के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता था और स्किन को हेल्‍दी और समस्‍याओं से दूर रखने के लिए प्रयोग किया जाता था. आज भी अगर आप अपनी स्किन को कैमिकल्‍स प्रोडक्‍ट की बजाय इस नेचुरल चीज की मदद से केयर करें तो ये आपके लिए  काफी उपयोगी साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि बरसात के मौसम में मसूर की दाल का इस्‍तेमाल स्किन केयर के लिए किस तरह किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Fitkari ke Fayde: चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां? घबराएं नहीं, अपना लें फिटकरी से जुड़े ये टिप्स, दमक उठेगा फेस

मसूर की दाल से बनाएं फेस पैक

पहला तरीका- 3 से 4 चम्‍मम मसूर की दाल लें और इसे मिक्‍सी में अच्‍छी तरह से पीस लें. अब आप इसमें दो चम्‍मच दही मिलाएं और चेहरे व गर्दन पर अप्‍लाई करें. आप चाहें तो इसमें चुटकी भर हल्‍दी डाल सकते हैं. इससे चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो नजर आएगा.

दूसरा तरीका- आप 3 से 4 चम्‍मच दाल लें और इसे रात में भिगोने  के लिए रख दें. सुबह इसका पेस्‍ट बनाएं और स्किन पर अप्‍लाई करें. हल्‍के हाथों से चेहरे पर मसाज करते रहें और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. चेहरे के डेड स्किन हट जाएंगे और स्किन पर ग्‍लो आएगा.

ये भी पढ़ें– Shiny Lips Secret: चाहिए Celebrities जैसे हर वक्त शाइनी दिखने वाले लिप्स, तो घर पर ऐसे बनाएं लिप ऑयल

तीसरा तरीका- 3 से 4 चम्‍मच मसूर की दाल लें और इसे दूध में 3 से 4 घंटे भिगो दें. अब आप इसे अच्‍छी तरह से पेस्‍ट बना दें और चेहरे पर अप्‍लाई करें. चेहरे के दाग धब्‍बे दूर होंगे.

चौथे तरीका- रात में 2 से 3 चम्मच दाल भीगो दें और सुबह इसे 4 चम्‍मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर पेस्‍ट बना दें. अब इस पेस्‍ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और मसाज करें. 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. चेहरे पर पिंपल्‍स, एक्‍ने की समस्‍या नहीं होगी और चेहरा ग्‍लो करेगा.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top