All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Nothing Phone 2 की आज होगी धुंआधार एंट्री, बनेगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन का बाप, डिज़ाइन एकदम हटके

Nothing Phone 2 to Launch in india: नथिंग फोन 2 की लॉन्चिंग का इंतज़ार आखिरकार आज खत्म हो रहा है. फोन की लॉन्चिंग आज रात 8:30 बजे है, और खास बात ये है कि फोन के कई स्पेसिफिकेशंस की जानकारी पहली ही सामने आ गई है

Nothing Phone 2 Price: नथिंग फोन 2 को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, और लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन आज कंपनी इस फोन पर से पर्दा उठाने के लिए तैयार है. नथिंग फोन 2 को भारत में आज (11 जुलाई) रात 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की लाइवस्ट्रीमिंग नथिंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. फोन को फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकता है, और ऐसा करने पर ग्राहकों को ईयर (स्टिक) पर 50% की छूट और नथिंग एक्सेसरीज पैकेज पर भी ऑफर का फायदा पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंसैमसंग Fold और Flip 26 जुलाई को होंगे लॉन्च, बुकिंग शुरू, अभी बुक करने पर ही मिलेगा शानदार डिस्काउंट!

इसके अलावा कुछ इंस्टेंट कैशबैक भी दिए जाएंगे. फोन (2) लॉन्च होने के बाद, आप आखिरी भुगतान पूरा करके इसे 11 जुलाई रात 9 बजे से 20 जुलाई रात 11.59 बजे के बीच खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं किन स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा स्मार्टफोन…

फीचर्स की बात करें तो नथिंग फोन (2) में 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC के साथ लॉन्च करने की भी पुष्टि कर दी गई है.

ये भी पढ़ें Samsung Galaxy M33 5G पर बंपर ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद, लाइन लगाकर खरीद रहे यूजर्स

सॉफ्टवेयर के तौर पर, नथिंग फोन (2) आउट ऑफ द बॉक्स नथिंग OS 2.0 के साथ एंड्रॉइड 13 OS पर काम करेगा. ऐसा मालूम हुआ है कि इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट के साथ आ सकता है.

50 मेगापिक्सल के दो कैमरे
कैमरे के तौर पर नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन में OIS और EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होने की उम्मीद है. सेल्फी के लिए, इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च, 15 जुलाई से होगी बिक्री, जानें कीमत और ऑफर्स

पावर के लिए नथिंग फोन (2) में 33W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है.

कितनी हो सकती है कीमत
नथिंग के CEO कार्ल पेई ने कुछ समय पहले कहा था कि नथिंग फोन (2) मौजूदा नथिंग स्मार्टफोन से ‘ज़्यादा प्रीमियम’ होगा. इसलिए ये हिंट मिला है कि इसकी कीमत पहले वाले फोन से ज़्यादा होगा, जो कि करीब 40,000 रुपये हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top