Tomato Price Rise: देशभर में हो रही भारी बारिश ने टमाटर की सप्लाई कम कर दी है. साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस साल टमाटर की पैदावर कम होने का अनुमान है, जिससे टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Tomato Price Rise: टमाटर के भावों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली के कई इलाकों में टमाटर के खुदरा भाव 240 रुपये किलो पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि देशभर में भारी बारिश ही टमाटर की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके लिए कई कारक हैं जिनकी वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें– Mathura News: स्कूल के लिए निकली टीचर प्रेमी संग फरार, इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी ने कर दिया सबको हैरान
टमाटर के दाम बढ़ने के कई कारण
कई वजहों से दाम बढ़े हैं. उनमें से प्रमुख है जून की शुरुआत में गर्मी की लहर और प्रमुख उत्पादक कर्नाटक में खड़ी फसल पर कीटों का हमला भी जिम्मेदार है. टमाटर शर्ट टर्म की फसल है और इसे एक वर्ष में कई स्थानों पर कई बार उगाया जाता है.
पिछले साल के मुकाबले टमाटर का उत्पादन घटा
कर्नाटक के अलावा, प्रमुख रूप से उत्पादन मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात में होता है. ये राज्य मिलकर भारत के वार्षिक टमाटर उत्पादन का लगभग 48 फीसदी पैदावार करते हैं. भारत में 2022-23 में लगभग 20.62 मिलियन टन टमाटर का उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम है. आमतौर पर जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर टमाटर के लिए कमज़ोर मौसम हैं जब कीमतें बढ़ती हैं.
ये भी पढ़ें– Modi Government: क्या 15 रुपये लीटर होने जा रहा है पेट्रोल, यदि ऐसा हुआ तो…
कर्नाटक में पैदावार आधी
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कर्नाटक में, कोलार एपीएमसी में आवक तेजी से घट गई है क्योंकि किसानों को पर्याप्त उपज नहीं मिल रही है. ‘टमाटर लीफ कर्ल’ नामक वायरस के कारण कर्नाटक में पैदावार आधी हो गई है.
दूसरे केंद्रों से सप्लाई पर बढ़ी निर्भरता
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि कर्नाटक में टमाटर की लगभग 50 फीसदी फसल इस वायरस से संक्रमित हो गई है. वायरस के कारण आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित होने के कारण, अन्य केंद्रों से सप्लाई पर निर्भरता बढ़ गई है.]
ये भी पढ़ें– Hero MotoCorp की बाइक और स्कूटर आज से हुए महंगे, ग्राहकों को देनी होगी इतनी ज्यादा रकम
सरकार बेचेगी टमाटर
उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से खरीद के निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा कीमत वाले सेंटर पर टमाटर की बिक्री की जाएगी. ताकि खुदरा बिक्री में दामों में कमी आए. दिल्ली NCR में सस्ते दामों पर सरकार टमाटर बेचेगी. इसके लिए नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन एंड नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन मंडियों और उत्पादन क्षेत्रों से टमाटर खरीदेंगे.
गौरतलब है कि टमाटर के साथ दूसरी सब्जियों के बढ़ते दामों से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. साथ ही दाल के दाम भी बढ़ गए हैं. इसके अलावा इस की आशंका जताई जा रही है कि अब चीनी के भी दाम बढ़ने वाले हैं.