All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Hero MotoCorp की बाइक और स्कूटर आज से हुए महंगे, ग्राहकों को देनी होगी इतनी ज्यादा रकम

hero-bikes

Hero MotoCorp Bike & Scooter Price Hike: Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी बाइक और स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था. ये नई कीमतें आज यानी कि 3 जुलाई से लागू हो गई हैं.

Hero MotoCorp Bike & Scooter Price Hike: टू-व्हीलर बनाने वाली देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में अपनी बाइक और स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था. ये नई कीमतें आज यानी कि 3 जुलाई से लागू हो गई हैं. बता दें कि Hero MotoCorp ने 3 जुलाई से अपनी बाइक और स्कूटर (Bike & Scooter) की कीमतों में 1.5 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया था. कंपनी ने अपने बाइक और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमतों (Ex-Showroom Price) की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया था, ये इजाफा आज से लागू हो गया है. इससे पहले कंपनी ने बीते साल अप्रैल महीने में अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया था. 

ये भी पढ़ें– अगस्त 2023 में लॉन्च होने जा रही है 100% इथेनॉल से चलने वाली गाड़ी, जानें- क्या होता है इथेनॉल जिससे सड़क पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी?

कंपनी ने क्यों बढ़ाए दाम?

कंपनी ने एक बयान में बताया कि बाइक और स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने का फैसला कंपनी के प्राइस रिव्यू का ही एक हिस्सा है. बाइक और स्कूटर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. ये नई कीमतें प्राइस पोजिशनिंग, इनपुट कॉस्ट और बिजनेस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया है. 

ये भी पढ़ें– Splendor भी भरती है इसके आगे पानी, कीमत 54 हजार, माइलेज 70 KMPL

Hero MotoCorp की जून सेल्स कैसी रही?

जून 2023 में कंपनी ने कुल 4.37 लाख यूनिट्स को बेचा. जून की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने जून 2022 में मोटरसाइकिल सेगमेंट में 461,421 यूनिट्स को बेचा था और जून 2023 में ये आंकड़ा 404,474 यूनिट्स का रहा है. हालांकि स्कूटर्स के मामले में कंपनी की सेल्स ज्यादा हुई है. जून 2022 में कंपनी ने 23,446 यूनिट्स बेची थी और जून 2023 में कंपनी की सेल्स का आंकड़ा 32,519 यूनिट्स का रहा. एक्सपोर्ट की बात करें तो यहां भी कंपनी के नंबर्स में गिरावट दर्ज हुई है. जून 2022 में 21,657 यूनिट्स का ही एक्सपोर्ट हुआ और जून 2023 में 14,236  यूनिट्स का एक्सपोर्ट रहा. 

ये भी पढ़ें– 2024 Honda CB300R दो नए कलर ऑप्शन के साथ यूएस में लॉन्च, जानिए भारत में कब होगी इसकी एंट्री

Hero-Harley Davidson X440 आज होगी लॉन्च

आज Hero MotoCorp और Harley Davidson की पार्टनरशिप की पहली बाइक भारतीय बाजार में आज लॉन्च होगी. हालांकि कंपनी इसे पहले ही अनवील कर चुकी है लेकिन बाइक की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. बाइक में ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर 440 सीसी का इंजन दिया गया है. इसके अलावा बाइक में LED हेडलाइट्स और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स दिए गए हैं. कंपनी ने बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर Harley-Davidson लिखा हुआ है. 

बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने अभी तक बाइक की मैक्सिमम पावर और मैक्सिमम टॉर्क के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि इसके डिजाइन की बात करें तो ये बाइक रोडस्टर जैसी मालूम होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top