13 जुलाई 2023 को हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन एक्सचेंज ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आज शेयर बाजार अपने इतिहास में पहली बार 66000 अंक के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी इंडेक्स 19567 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 582 अंक ऊपर चढ़कर 65975 पर और निफ्टी 156 अंक ऊपर चढ़कर 19540 पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें– राजस्थान का वो मंदिर जहां, जल खुद पहुंचकर करता है भोलेनाथ का अभिषेक
नई दिल्ली, बिजनसे डेस्क: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, 13 जुलाई 2023 को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज स्टॉक मार्केट अपने इतिहास में पहली बार 66 हजार के आंकड़े का पार कर 66,064 और निफ्टी ने 19,567 स्तर पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 65,975 पर और निफ्टी 156 अंक की तेजी के साथ 19,540 पर ट्रेड कर रहा है।
आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,667 के स्तर पर खुला और निफ्टी 111 अंक उछल कर 19,495 के स्तर पर खुला था।
ये भी पढ़ें– शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी के विधानसभा मार्च से पहले राजद ने मोदी सरकार पर किया पोस्टर वार
इस वजह से बाजार में आई तेजी
विशेषज्ञों के मुताबिक देश में महंगाई घटने, कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने, भारतीय करेंसी रुपया के मजबूत होने, देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने और विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा निवेश करने के कारण स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।
3 साल में 78.4 प्रतिशत बढ़ा सेंसेक्स
भारतीय शयेर बाजार दुनिया के टॉप शेयर बाजारों में 5वें स्थान पर आता है। स्टॉक मार्केट का वर्तमान में मार्केट कैप 301 लाख करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें– Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन, विग्नेश शिवन ने अनजाने में लीक कर दी डिटेल
अगर बीते 3 साल की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.4 प्रतिशत बढ़ा है।
वहीं दुनिया में अमेरिका का स्टॉक मार्केट पहले स्थान पर आता है जिसका 2055 लाख करोड़ रुपये के mCap है। अमेरिका के स्टॉक मार्केट में बीते 3 साल में 38.1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल है।
बाजार की विकास यात्रा
13 जुलाई से पहले 4 जुलाई को सेंसेक्स 65,479.05 के ऑल टाइम हाई पर समाप्त हुआ था। इंट्रा-डे में बाजार 65,672.97 पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें– Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण
इससे पहले 3 जुलाई को बाजार 65,205.05 के सर्वकालिक स्तर पर बंद हुआ था। 30 जून, 2023: 64,000 अंक से ऊपर स्थिर रहा था।
28 जून, 2023 को इंट्रा-डे ट्रेड में बाजार रिकॉर्ड 64,000 अंक तक पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें– Who Is Elvish Yadav: जानें- कौन हैं एल्विश यादव, जिन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मारी वाइल्ड कार्ड एंट्री?
30 नवंबर, 2022 को पहली बार बाजार ने 63,000 का आंकड़ा छुआ।
19 अक्टूबर, 2021 में इंट्रा-डे ट्रेड में मार्केट 62,000 अंक के पार चला गया।
14 अक्टूबर, 2021 को इंट्रा-डे में और कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 61,000 का आंकड़ा पार किया।