All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कंज्यूमर्स को राहत, दिल्ली-NCR में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलो के भाव पर बिक्री शुरू

Tomato Price Rise: टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलो के भाव पर टमाटर बेच रही है.

Tomato Price Rise: टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) शुक्रवार से दिल्ली-NCR में 90 रुपये प्रति किलो के रियायती दाम पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू कर दिया है. सरकारी अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी है. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर की आवक शुरू हो गई है. NCCF ने टमाटर की खरीद की है.

ये भी पढ़ेंAccident News: गाजियाबाद और करनाल में सड़क हादसे का शिकार हुए कांवड़िए, कई की मौत कई घायल

दिल्ली NCR में आज से 20 वैन टमाटर की बिक्री के लिए लगाई गई हैं. कल से और गाड़ियों के जरिए टमाटर की बिक्री की जाएगी. आज 17 हजार किलो टमाटर की बिक्री शुरू की गई है. कल यानी शनिवार को और 23 हजार किलो टमाटर आ रहा है. रविवार और उसके बाद 40 हजार किलो की सप्लाई दिल्ली-NCR में चालू हो जाएगी. सरकार 90 रुपये किलो की दर से प्रति व्यक्ति 2 किलो टमाटर बेचेगी.

शनिवार से कानपुर, लखनऊ, जयपुर और जोधपुर में बिक्री शुरू हो जाएगी. रविवार से बनारस वालों को भी सस्ते में टमाटर मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Jyoti Affair Case : पीसीएस ज्योति के व्हाट्सएप की क्लोनिंग और गंदी वीडियो एडिटिंग का आरोप, पति आलोक मौर्य का बयान दर्ज

अधिकारियों के मुताबिक, नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित NCF कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और दूसरी जगहों मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेचे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था वीकेंड के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे दूसरे शहरों में बिक्री शुरू करेगी.

सहकारी समितियों NCF और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है, क्योंकि देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 224 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें– Jawan में एक्शन के साथ शाह रुख और नयनतारा के बीच होगा ये खास सीन, विग्नेश शिवन ने अनजाने में लीक कर दी डिटेल

पीटीआई-भाषा से बात करते हुए उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘‘NCF कल से 90 रुपये प्रति किलो के रियायती रेट पर टमाटर बेचना शुरू कर देगा. उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है.’’

उन्होंने कहा कि केंद्र कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा मार्केट दर से 30 फीसदी से अधिक की सब्सिडी दे रहा है.

खुदरा परिचालन के बारे में विस्तार से बताते हुए, NCF के प्रबंध निदेशक ए. जोसफ चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की है, जबकि खरीद दर 120-130 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस घाटे को केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.’’

दिल्ली में NCF शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि पहले दिन लगभग 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचे जाएंगे.

उन्होंने कहा, शनिवार को NCF की लगभग 20,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की योजना है और बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलोग्राम प्रति दिन कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें– Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ के बीच जोसफ चंद्रा ने कहा, ‘‘जहां भी पहुंच संभव होगी, वहां मोबाइल वैन भेजी जाएंगी. पहुंच और प्रतिक्रिया के आधार पर मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.’’

एक बार जब कुछ स्थानों पर पानी का स्तर कम हो जाएगा, तो NCF स्थिति की समीक्षा करेगा और टमाटर की बिक्री शुरू करेगा.

उन्होंने कहा कि नोएडा में यह सहकारी समिति रजनीगंधा चौक स्थित अपने कार्यालय में रियायती दर पर टमाटर बेचेगी.

अधिक स्थानों तक पहुंचने के लिए शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि NCF राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी से अपने सफल खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री के बारे में भी बात कर रहा है.

ये भी पढ़ें– राजस्थान का वो मंदिर जहां, जल खुद पहुंचकर करता है भोलेनाथ का अभिषेक

उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के प्रमुख उत्पादक केंद्र मदनपल्ली से टमाटर से लदे ट्रक की पहली खेप रात में आने वाली है.

उपभोक्ता मामलों के सचिव ने कहा कि नेफेड अगले 2-3 दिनों में अन्य शहरों में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री भी शुरू करेगा.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर का औसत अखिल भारतीय खुदरा मूल्य बृहस्पतिवार को 114.72 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि अधिकतम दर 224 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 40 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

महानगरों में गुरुवार को दिल्ली में टमाटर 168 रुपये प्रति किलो के भाव पर था. इसके बाद मुंबई में 160 रुपये प्रति किलो, कोलकाता में 143 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलो पर था.

ये भी पढ़ें– शिक्षकों के समर्थन में बीजेपी के विधानसभा मार्च से पहले राजद ने मोदी सरकार पर किया पोस्टर वार

गौरतलब है कि टमाटर की कीमतें आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं, जो आम तौर पर कम उत्पादन वाले महीने होते हैं. मानसून के कारण सप्लाई बाधित होने के कारण भी कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top