KNP Update: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शुक्रवार को एक और अफ्रीकी चीते (Cheetah) की मौत हो गई. बीते चार महीने में जान गंवाने वाला यह 8वां अफ्रीकी चीता है.
KNP Update: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में शुक्रवार को एक और अफ्रीकी चीते (Cheetah) की मौत हो गई. बीते चार महीने में जान गंवाने वाला यह 8वां अफ्रीकी चीता है. अफ्रीकी चीता सूरज आज सुबह (14 जुलाई) कुनो नेशनल पार्क में मृत पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि वे सूरज की मौत का सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Confirm Tatkal Ticket: पहले बनाएं यात्रा का प्लान, फिर इस तरह से बुक करने पर मिल जाएगा तत्काल टिकट!
इससे पहले बीते मंगलवार (11 जुलाई) को भी एक और नर चीता तेजस मृत पाया गया था. तेजस की मौत के एक दिन बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि वह ‘आंतरिक रूप से कमजोर’ था और मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई के बाद ‘सदमे’ से उबर नहीं पाया.