All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Confirm Tatkal Ticket: पहले बनाएं यात्रा का प्लान, फिर इस तरह से बुक करने पर मिल जाएगा तत्काल टिकट!

Ticket

Confirm Tatkal Ticket: तत्काल टिकट प्रॉसेस के दौरान तेजी से कार्य करें. यदि पहले प्रयास में सफल नहीं हो पाते हैं तो कई बार प्रयास करते रहें, क्योंकि लोग पहले कुछ मिनटों में अपनी बुकिंग छोड़कर जा सकते हैं.

Tatkal Ticket Booking: अगर आप आखिरी समय में यात्रा के लिए प्लान करते हैं, तो उसके लिए तत्काल टिकट एक लोकप्रिय ऑप्शन है. हालांकि, हाई-डिमांड और सीमित उपलब्धता की वजह से कन्फर्म तत्काल टिकट मिलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ये भी पढ़ें – भारत फ्रांस से खरीदेगा 26 राफेल M और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी, रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सौदे को दी मंजूरी

आइए, यहां पर जानते हैं कि कन्फर्म तत्काल रेलवे टिकट पाने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं?

पहले बनाएं प्लान

आपके मन में तारीख, ट्रेन का नाम या नंबर और बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन समेत एक क्लियर जर्नी प्लान होना चाहिए. तत्काल टिकट बुक करने की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए वैकल्पिक ट्रेन ऑप्शंस को ध्यान में रखें.

IRCTC अकाउंट बनाएं

अकाउंट बनाने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in) पर रजिस्टर करें. यह भारतीय रेलवे का आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म है.

ये भी पढ़ें– Who Is Elvish Yadav: जानें- कौन हैं एल्विश यादव, जिन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मारी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

अपना प्रोफाइल कंप्लीट करें

अपना नाम, कांटैक्ट नंबर, आयु और आइडेंटिटी प्रूफ समेत अपना पर्सनल डीटेल सही-सही भरें. इस जानकारी को अपनी प्रोफाइल में सहेजने से बुकिंग प्रॉसेस तेज हो जाएगी.

तत्काल टिकट की उपलब्धता चेक करें

तत्काल टिकटों की उपलब्धता चेक करने के लिए IRCTC वेबसाइट पर जाएं या IRCTC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें. तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा की सही तारीख से एक दिन पहले, एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11:00 बजे शुरू होती है.

ये भी पढ़ें– Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण

पेमेंट ऑप्शन तैयार रखें

अगर आपके पास अपने IRCTC अकाउंट से जुड़ा वैलिड पेमेंट ऑप्शन है, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग. बुकिंग प्रॉसेस के दौरान तेज और रिलायबल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

बुकिंग शुरू होने से पहले लॉगिन करें

किसी भी अंतिम मिनट की देरी से बचने के लिए तत्काल बुकिंग खुलने से कुछ मिनट पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें. बुकिंग विंडो खुलते ही आप बुकिंग के लिए तैयार हैं, पेज को बार-बार अपडेट करें.

ये भी पढ़ें– Jyoti Affair Case : पीसीएस ज्योति के व्हाट्सएप की क्लोनिंग और गंदी वीडियो एडिटिंग का आरोप, पति आलोक मौर्य का बयान दर्ज

पैसेंजर डीटेल्स भरें

हर पैसेंजर का नाम, आयु और आइडेंटिटी प्रूफ समेत पैसेंजर डीटेल्स सही-सही दर्ज करें. बुकिंग प्रॉसेस को तेज करने के लिए डीटेल्स पहले से सहेज लें.

क्लास और कोटा चुनें

बुकिंग प्रॉसेस के दौरान क्लास (AC या Non AC) चुनें और तत्काल कोटा चुनें.

विंडो खुलते ही बुकिंग शुरू करें

जैसे ही बुकिंग विंडो खुले, ट्रेन और क्लास का चयन करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें. तत्काल टिकट की संख्या सीमित होती है, जिससे वे जल्दी ही समाप्त हो जाते हैं. इसलिए प्रॉसेस के दौरान तेजी से कार्य करें. यदि पहला प्रयास विफल हो जाता है, तो कई बार प्रयास करते रहें क्योंकि कुछ लोग पहले कुछ मिनटों में अपनी बुकिंग छोड़कर जा सकते हैं.

पेमेंट करें

एक बार जब आप अपनी ट्रेन और पैसेंजर डीटेल्स का चयन कर लें, तो पेमेंट गेटवे पर आगे बढ़ें. अपना पेमेंट डीटेल्स सही-सही दर्ज करें और ट्रांजेक्शन तुरंत कंप्लीट करें. याद रखें, इस प्रॉसेस के दौरान कभी भी पेज को रिफ्रेश न करें या वापस न जाएं, क्योंकि इससे बुकिंग का नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें–टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कंज्यूमर्स को राहत, दिल्ली-NCR में मोबाइल वैन के जरिये 90 रुपये किलो के भाव पर बिक्री शुरू

टिकट प्रिंट करें या सहेजें

सक्सेसफुल पेमेंट के बाद आपका तत्काल टिकट जनरेट हो जाएगा. टिकट का प्रिंटआउट लें या ई-टिकट को अपने मोबाइल डिवाइस में सेव करें. यात्रा करते समय वैध आईडी प्रूफ अवश्य रखें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top