Priya Bapat : प्रिया बापट ने कहा, ‘आज के समय में अपार्टमेंट सिस्टम ने लोगों के बीच दूरियां पैदा कर दी हैं. मैं भले ही आज लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हूं लेकिन मेरा पहला प्यार चॉल है.’
ये भी पढ़ें:- Gold Silver Price Today: सोने के दाम थमे, 80 के पार हुई चांदी, जानें आज 10 ग्राम की कीमत
Munna Bhai MBBS Actress Priya Bapat : प्रिया बापट, मराठी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं जो इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस प्रिया बापट ने बॉलीवुड की एक सबसे सफल फिल्म में भी काम किया है, लेकिन बहुत कम लोगों ने उन्हें नोटिस किया. अगर आपने संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ देखी है तो आपको बता दें कि उस फिल्म में प्रिया बापट ने भी काम किया था. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में प्रिया ने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई बातों का खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी के शुरुआती सालों में मुंबई की एक चॉल में रहती थीं. एक्ट्रेस खुलासा किया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के करीब 25 साल दादर वाली दीवार के एक चॉल में बिताए थे.
‘मुन्ना भाई MBBS’ में मिला छोटा सा रोल
‘मुन्ना भाई MBBS’ में प्रिया बापट ने एक नर्स का रोल प्ले किया था, इसके बाद वो टीवी सीरियल, ‘मी शिवाजीराजे…’, ‘आनंदी आनंद’, ‘टाइम प्लीज’, ‘काकस्पर्श’ और अन्य फिल्मों में नजर आईं. हालांकि ‘मुन्ना भाई MBBS’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम था, लेकिन वो लोगों की नजरों में आ गई थीं. इस बीच प्रिया बापट को लीड एक्ट्रेस बनने के लिए एक मौके की तलाश भी थी. मुंबई के चॉल में रहने के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस चॉल की खासियत यह थी कि एक मंजिल पर सभी घर एक-दूसरे से जुड़े हुए थे, इसलिए घर से बाहर निकले बिना एक घर से दूसरे घर तक जाना आसानी से संभव था.’
ये भी पढ़ें:- SBI vs Post Office FD: एसबीआई या पोस्ट ऑफिस, कहां एफडी कराने में है आपका फायदा?
आज भी याद आते हैं चॉल वाले दिन
प्रिया ने आगे कहा, ‘आज के समय में अपार्टमेंट सिस्टम ने लोगों के बीच दूरियां पैदा कर दी हैं. मैं भले ही आज लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हूं लेकिन मेरा पहला प्यार चॉल है.’ फिल्म मुन्नाभाई के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि यह फिल्म उन्हें बहुत आसानी से मिल गई. उन्हें राजकुमार हिरानी के ऑफिस से फोन आया. उन्होंने ऑडिशन दिया और रोल मिल गया…यह इतना आसान था. फिल्म की शूटिंग के बाद भी उन्हें समझ नहीं आया कि ये फिल्म कितनी बड़ी है. उन्होंने कहा, ‘मैं इतनी नादान थी कि मुझे नहीं पता था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. संजय दत्त हैं.. राजकुमार हिरानी हैं.. लेकिन जब मैं इस फिल्म के प्रीमियर पर गई तो मुझे एहसास हुआ कि यह फिल्म कितनी बड़ी है. तब मैं अपने आप से बहुत खुश थी’.