All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Silver Price Today: सोने के दाम थमे, 80 के पार हुई चांदी, जानें आज 10 ग्राम की कीमत

gold

Gold Silver Price Today: सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में लगातार उतार चढ़ाव के बीच आज फिर सोने (Sone Ki Keemat) की कीमतों स्थिरता आई है. वहीं चांदी के भाव (Silver Rate Hike) 80 हजार के पार हो गए हैं. bankbazar.com के अनुसार जानें आपके शहर में आज का सराफा बाजार भाव क्या है?

ये भी पढ़ें:- SBI vs Post Office FD: एसबीआई या पोस्‍ट ऑफिस, कहां एफडी कराने में है आपका फायदा? 

Gold Silver Price: आज 15 जुलाई 2023, दिन शनिवार को भी पिछले 2 दिन की तरह (Sarafa Bazar) में तेजी का दौर जारी है. कल लंबी उछाल के बाद आज सोने के भाव (Sone Ki Keemat) स्थिर हुए हैं. वहीं चांदी के दाम (Chandi Ki Keemat) में तगड़ी उछाल देखने को मिली है. आज सोने की कीमतों (Gold Price) में कोई बदलाव नहीं आया. हालांकि, चांदी के भाव (Silver Price) में 80 हजार के पार पहुंच गए हैं. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट (Sona Chandi Rate) क्या हैं?

सोना के दाम (Gold Price)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल दाम पर ही बिकेगी. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव.

ये भी पढ़ें:- 7th Pay Commission, DA Hike: इन सरकारी कर्मचारियों पर बरसेगा पैसा! जनवरी से 42% महंगाई भत्ते का ऐलान; जानें कैसे मिलेगा 6 महीनों का एरियर 

24 कैरेट के भाव
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,873 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  46,984 रुपये
– 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये

22 कैरेट के भाव
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,593 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,744 रुपये
– 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये

चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें आज फिर करीब 1800 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. इससे प्रतिकिलो चांदी 80 हजार रुपये के पार हो गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

ये भी पढ़ें:-शॉर्ट टर्म में Newgen Softwar और Gujarat Ambuja Export बनाएगा पैसा; जानें एक्सपर्ट का अगला टारगेट

– 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.3 रुपये है
– 1 किलो चांदी की कीमत 81,300 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें:- Floods Alert: यमुना और गंगा का जलस्तर बढ़ने से मेरठ-नोएडा के कई गांवों में घुसा पानी, असम के 15 जिलों में बाढ़; हिमाचल में बारिश

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top