All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Alia Bhatt Company : आलिया भट्ट की कंपनी Ed-A-Mamma को खरीद सकती है रिलायंस, मिला इतने करोड़ का ऑफर!

Alia Bhatt Company : Ed-a-Mamma के सारे राइट्स आलिया भट्ट के पास है, वो अपनी कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.

Alia Bhatt Company : बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नेटवर्थ करोड़ों में है. वो एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन भी हैं. आलिया की एक कंपनी को अब रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी मोटी रकम में खरीदने वाले हैं. हाल ही में फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट अब इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की कंपनी एटर्नलिया क्रिएटिव में रिलायंस ने दिलचस्पी दिखाई है, जिसको खरीदने के लिए मुकेश अंबानी 300 से 350 करोड़ रुपये में डील पक्की कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Haryana News: हरियाणा को मिलेगी 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, CM मनोहर लाल करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

एक बच्चे की मां और रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट Ed-a-Mamma नाम से बच्चों के लिए कपड़े बनाती है. इस कंपनी को खरीदकर अब रिलायंस चिल्ड्रन वियर कैटेगरी में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है. सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर सामने आने के बाद अब आलिया भट्ट और उनकी कंपनी Ed-a-Mamma ट्रेंड हो रही है. हालांकि रिलायंस संग डील को लेकर अभी एक्ट्रेस या मुकेश अंबानी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो डील को लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही है. Ed-a-Mamma के सारे राइट्स आलिया भट्ट के पास है, वो अपनी कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.

ये भी पढ़ें:- Basti: ज्योति मौर्या की राह पर चली बस्ती की अर्चना, पति ने खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बदला रंग

बताया जा रहा है कि आने वाले 7 से 10 दिनों के बीच डील फाइनल हो सकती है. आलिया ने अपनी कंपनी की शुरुआत साल 2020 में की थी, बच्चों के कपड़ों को वो ऑनलाइन सेल करती हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और रिलायंस के बीच डील अंतिम दौर में है. आलिया, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की अच्छी दोस्त हैं. आलिया की कंपनी किफायती दरों पर बच्चों के लिए टिकाऊ कपड़े बनाती और बेचती है. कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा आजियो, मिन्त्रा, एमेजोन, टाटा क्लिक समेत कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर बच्चों के लिए कपड़े सेल करती है. आलिया भट्ट एड-ए-मम्मा की मार्केट वैल्यू 150 करोड़ रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top