All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC ने लॉन्च की नई “जीवन किरण” पॉलिसी, मैच्योरिटी के बाद आपको वापस मिल जाएगा आपका प्रीमियम

lic

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम जीवन किरण है। यह पॉलिसी पॉलिसीधारकों को बीमा प्रीमियम के मैच्योरिटी के बाद लौटा देती है। यह पॉलिसी 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। यदि पॉलिसीधारक परिपक्वता तक जीवित रहता है तो पॉलिसी के तहत भुगतान किया गया पूरा प्रीमियम वापस मिलता है।

ये भी पढ़ें:– Hindenburg Report पर बोले Gautam Adani, कहा – ग्रुप को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम है “जीवन किरण”।

यह पॉलिसी एक नई गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी वाली जीवन बीमा पॉलिसी है जो मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारकों को उनके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को ‘वापस’ लौटा देती है। इस पॉलिसी को 18-65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

प्रीमियम में नहीं होगा यह शामिल

जीवन किरण पॉलिसी में यदि पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे पॉलिसी के तहत भुगतान किया गया कुल प्रीमियम वापस मिल जाएगा लेकिन इस प्रीमियम में कोई अतिरिक्त प्रीमियम, राइडर प्रीमियम या भुगतान किया गया टैक्स शामिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- PF Withdrawal Rules: नौकरी करते हुए बीच में किन कामों के लिए निकाल सकते हैं PF का पैसा, जानें- क्‍या हैं नियम और शर्तें?

मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलेगी इतनी राशि

जीवन किरण पॉलिसी अवधि के दौरान यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में, मूल बीमा राशि, वार्षिक प्रीमियम के सात गुना के बराबर राशि या तब तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, पॉलिसीधारक के आश्रितों को सौंपी जाती है।

एकल प्रीमियम प्लान के मामले में, नामांकित व्यक्तियों को मूल बीमा राशि या एकल प्रीमियम का 125 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें:- सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी, कम हुई कीमत, चांदी के दाम में भारी गिरावट

कितनी है मैच्योरिटी अवधि?

पॉलिसीधारकों के पास क्रमबद्ध तरीके से पांच साल की अवधि में परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प होता है। इसमें अपने नामांकित व्यक्तियों को देय मृत्यु लाभ के लिए भी पॉलिसीधारक विकल्प चुन सकते हैं।

पॉलिसी के तहत न्यूनतम बीमा राशि, जो 10-40 वर्षों की अवधि के साथ आती है, 15 लाख रुपये है। नियमित प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम किस्त 3,000 रुपये और एकल प्रीमियम संस्करण के तहत 30,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें:- Basti: ज्योति मौर्या की राह पर चली बस्ती की अर्चना, पति ने खेत बेचकर पढ़ाया, नौकरी लगते ही बदला रंग

मिलता है राइडर एड करने का विकल्प

ये भी पढ़ें– World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!

धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों के लिए प्रीमियम अलग-अलग होती है जिसमें धूम्रपान करने वालों के लिए ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

पॉलिसी दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और दुर्घटना लाभ राइडर जैसे दो वैकल्पिक कवर के साथ आती है जो आधार पॉलिसी द्वारा प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुरक्षा को मजबूत करती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top