भारत में 1 मिलियन डॉलर या 8.22 करोड़ रुपये कमाने में लोगों को एक शताब्दी से भी ज्यादा का समय लग जाएगा. एक अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है. 102 देशों की लिस्ट में भारत 62वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें– आपके जेब में भी है 500 रुपये का ये ‘स्टार’ वाला नोट? जान लीजिए कहीं फर्जी तो नहीं आपका पैसा
नई दिल्ली. भारत में एक आम कर्मचारी के रूप में $1 मिलियन (लगभग ₹8.22 करोड़) कमाने में आपको कितने साल लगेंगे? अगर यह सवाल आपसे किया जाए तो आपका क्या जवाब होगा. 5 साल, 10 साल, या शायद 25 साल या 50 साल? हो सकता है कि आप इसका कोई जवाब न दे पाएं. एक अध्ययन में इसे लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. भारत में एक आम कर्मचारी को इतने रुपये कमाने में जितना समय लगेगा उसके बारे में शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पिकोडी के एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में इतनी रकम कमाने में एक आम आदमी को 148 वर्ष लग जाएंगे.
बेशक आप इसे सुनकर चौंक गए होंगे लेकिन अध्ययन में यही सामने आया है. भारत की जीडीपी भले ही तेजी से आगे बढ़ रही हो लेकिन प्रति व्यक्ति आय अब भी करीब 130 देशों से पीछे है. इसी का नतीजा है कि भारत में 1 मिलियन डॉलर कमाने में 148 साल 5 महीने का वक्त लग जाएगा.
ये भी पढ़ें– भारत कब तक बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी?
गौरतलब है कि यह औसत समय बताया गया है. अध्ययन के आधार पर तैयार इस सूची में भारत 62वें स्थान पर है. इस अध्ययन के लिए भारत में एक कर्मचारी का औसत मासिक वेतन 46,188 रुपये ($562) लिया गया है.
कौन सा देश शीर्ष पर?
इस सर्वे में 102 देशों को शामिल किया गया और औसत मासिक शुद्ध वेतन के आधार पर लिस्ट को तैयार किया गया. इसमें स्विटजरलैंड ने बाजी मारी है. अध्ययन के अनुसार, स्विट्जरलैंड के नागरिक अपना पहला मिलियन सबसे तेजी से 14 साल और तीन महीने में कमाएंगे. चीन इस लिस्ट में 42वें स्थान पर है. वहां के नागरिक 1 मिलियन डॉलर भारत से 71 साल पहले यानी 78 साल 9 महीने में कमा पाएंगे. भारत और यूके के बीच 120 साल का अंतर है. यूके इस सूची में 29 साल 9 महीने के साथ 17वें स्थान पर है. पाकिस्तान में इतनी ही रकम कमाने में 621 साल और 3 महीने का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें– Investment Tips : 3 बातें आपको बना देंगी म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट, पैसा डूबेगा नहीं, बरसेगा
कौन से हैं टॉप-10 देश
स्विटजरलैंड (14 साल 3 महीने), सिंगापुर (16 साल 11 महीने), लग्जम्बर्ग (17 साल 4 महीने), यूनाइटेड स्टेटस (19 साल 10 महीने), आईसलैंड (20 साल 11 महीने), कतर (21 साल 3 महीने), यूएई (23 साल 9 महीने), ऑस्ट्रेलिया (24 साल 3 महीने), डेनमार्क (24 साल 6 महीने) और नीदरलैंड्स (24 साल 9 महीने).