All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Adani Total Gas का मुनाफा जून तिमाही में 7 प्रतिशत बढ़ा, अधिक गैस बिक्री का मिला फायदा

Adani Total Gas Q1 Results अदाणी टोटल गैस के मुनाफे में जून तिमाही में 7 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है और यह 148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी की सीएनजी बिक्री में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जून तिमाही में कंपनी ने 7 सीएनजी स्टेशनों को जोड़ा है और कुल सीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़कर 467 हो गई है।

ये भी पढ़ें– Income Tax: फर्जी रेंट स्लिप के कारण लोगों को धड़धड़ मिल रहे नोटिस, छूट पाने के लिए आपके पास ये विकल्प

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd) की ओर से मंगलवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कंपनी के मुनाफे में जून तिमाही में 7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। मुनाफा बढ़ने की वजह कंपनी की सीएनजी सेल्स में बढ़ोतरी होना है।

कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि जून तिमाही में कंपनी को 148 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो कि एक साल पहले 138 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी आय 2 प्रतिशत बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये की हो गई है।

ये भी पढ़ें– Income Tax: फर्जी रेंट स्लिप के कारण लोगों को धड़धड़ मिल रहे नोटिस, छूट पाने के लिए आपके पास ये विकल्प

कंपनी की सेल्स में हुई बढ़ोतरी

अदाणी टोटल गैस की ओर से जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8 प्रतिशत अधिक गैस बेची गई है, जबकि कंपनी की सीएनजी सेल्स में भी 18 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी ने 7 सीएनजी स्टेशनों को जोड़ा है और इसे मिलाकर कंपनी के कुल सीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़कर 467 हो गई है। साथ ही कंपनी के पीएनजी यूजर्स की संख्या 23,928 बढ़कर 7.28 लाख हो गई है। कंपनी के द्वारा जून तिमाही 40 से ज्यादा जगहों पर 141 ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें– 28% GST से ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए प्रभावी कर दर 50-70% तक हो जाएगी: डॉ.दीपाली पंत जोशी, पूर्व ई.डी, RBI

कंपनी उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा बायो गैस प्लांट लगाने जा रही है, जिसका फेस वन इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक शुरू हो जाएगा।

कंपनी के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि अप्रैल 2023 में एपीएम प्राइस में स्थिरता लाने के कारण सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करने में मदद मिली है। इससे ग्राहकों को किफायती दाम पर गैस पहुंच रही है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top