All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash में से कौन-सी FD निवेशकों के लिए फायदे का सौदा, किसमें मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

SBI WeCare vs SBI Amrit Kalash एसबीआई वी केयर और एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम है। एसबीआई वी केयर वरिष्ठ नागरिकों को लिए है। इसमें 7.5 प्रतिशत का ब्याज बैंक की ओर से दिया जा रहा है। एसबीआई अमृत कलश एफडी में सामान्य और वरिष्ठ निवेशक दोनों ही निवेश कर सकते हैं। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ निवेशकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

ये भी पढ़ें– महीने में एक बार जमा करें सिर्फ 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें डीटेल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से कई स्पेशल एफडी स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें से कुछ एफडी में निवेशकों को काफी आकर्षक ब्याज मिल रहा है। आज हम अपने इस आर्टिकल में SBI We Care और SBI Amrit Kalash के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें– अगर बनना चाहते हैं करोड़पति, तो चुनें इन्वेस्टमेंट का ये रास्ता, कोई नहीं रोक सकता है; यहां जानें- क्या है तरीका?

SBI We Care एफडी की ब्याज दर

एसबीआई वी केयर (SBI We Care) एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इसमें कोई भी वरिष्ठ नागरिक 5 से 10 साल के लिए एफडी करा सकता है। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर, 2023 तक फ्रैश जमा और रिन्यूएबल पर दिया जा रहा है। मौजूदा समय पर SBI We Care एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है।

SBI Amrit Kalash एफडी पर ब्याज दर

एसबीआई की ओर से 400 दिनों की ‘अमृत कलश’ एफडी को फरवरी में शुरू किया गया था। इस एफडी पर सामान्य निवेशकों को 7.1 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में निवेशक 15 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Loan Restructuring vs Loan Refinancing: दोनों में आपके लिए क्या बेहतर, क्रेडिट स्कोर पर कितना पड़ेगा असर?

SBI की एफडी पर ब्याज

एसबीआई की ओर से 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है।

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन की एफडी पर – 3 प्रतिशत
  • 46 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर -4.5 प्रतिशत
  • 180 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर -5.25 प्रतिशत
  • 211 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 5.75 प्रतिशत
  • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6.8 प्रतिशत
  • दो साल से तीन साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत
  • तीन साल से लेकर 10 साल की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top