All for Joomla All for Webmasters
वित्त

महीने में एक बार जमा करें सिर्फ 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें डीटेल

lic

निवेश के तो कई ऑप्शन हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सुपरहिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अगर कोई व्यक्ति हर महीने 7,572 रुपये की बचत करता है, तो उसे मैच्योरिटी पर पूरे 54 लाख रुपये मिलेंगे. चलिए जानते इस पॉलिसी के बारे में डिटेल में….

नई दिल्ली. निवेश के लिहाज से कई बचत योजनाएं मौजूद हैं. लेकिन जरूरी नहीं सभी में सुरक्षा की गारंटी हो. लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अपने ग्राहकों के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाता है. जिसमें हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी मौजूद है. इसी में से एक है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी. एलआईसी जीवन लाभ सेफ्टी और सेविंग, दोनों के बेनिफिट प्रदान करती है. इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी के समय एकमुश्त राशि मिलती है.

ये भी पढ़ें– क्या NPS ग्राहक अपनी पसंद से चुन सकते हैं एन्युटी स्कीम? जानें क्या कहता है PFRDA

इस पॉलिसी में आपको हर महीने सिर्फ 7,572 की बचत करनी होगी. और आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ सकते हैं. यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान और गैर लिंक्ड योजना है. यह पॉलिसी धारक के मौत के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसके साथ ही अगर मैच्योरिटी तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो उसे मोटा पैसा मिलेगा. इस योजना के तहत निवेशकों को अपने मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार है.

ये भी पढ़ें– Loan Restructuring vs Loan Refinancing: दोनों में आपके लिए क्या बेहतर, क्रेडिट स्कोर पर कितना पड़ेगा असर?

जानें कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपये
पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 59 वर्ष है. उदाहरण के लिए, यदि कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में जीवन लाभ पॉलिसी लेता है, तो उसे प्रति माह 7,572 रुपये या प्रति दिन 252 रुपये का निवेश करना होगा. यानी सालाना 90,867 रुपये जमा होंगे. वह करीब 20 लाख रुपये जमा करेगा. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 54 लाख रुपये की राशि मिलेगी. अगर आप LIC के जीवन लाभ में पैसा लगाते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ दिया जाता है.

ये भी पढ़ें– अगर बनना चाहते हैं करोड़पति, तो चुनें इन्वेस्टमेंट का ये रास्ता, कोई नहीं रोक सकता है; यहां जानें- क्या है तरीका?

LIC जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत
इस योजना के तहत 8 साल से 59 साल के बीच कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इस पॉलिसी के तहत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दिया जाएगा. 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो. इसके अलावा अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान किसी वजह से पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है. नॉमिनी को बोनस के साथ साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी बीमा कंपनी देती है. डैथ बेनिफिट इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top