All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बदल रहा बैंकों का सबसे बड़ा नियम! हर कस्‍टमर पर होगा असर, कर्मचारी करेंगे मौज, पूरी प्‍लानिंग में एक टि्वस्‍ट भी

bank

Bank Week Off : इंडियन बैंक एसोसिएशन ने हाल में हुई बैठक में कर्मचारी यूनियन के इस प्रस्‍ताव को मंजूर कर लिया है, जिसमें सप्‍ताह में 2 दिन का अवकाश देने की मांग की गई है. IBA के प्रस्‍ताव को अब वित्‍त मंत्रालय की हां का इंतजार है और माना जा रहा है कि जल्‍द ही इस पर मुहर भी लग जाएगी.

ये भी पढ़ें– 7 महाद्वीप और 140 देश की यात्रा, सिर्फ एक टिकट से पूरा होगा वर्ल्ड टूर का सपना, जानिए कैसे बुक कराएं सीट

नई दिल्‍ली. बैंक में खाता तो आपका भी होगा और अपनी ब्रांच में आना-जाना भी लगा रहता है. लेकिन, जल्‍द ही बैंकिंग सिस्‍टम का एक ऐसा नियम बदलने वाला है जिसका असर हर कस्‍टमर पर पड़ेगा. कर्मचारियों और उनके फैमिली की तो मौज हो जाएगी. इसे लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा है और इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) ने भी इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब गेंद वित्‍त मंत्रालय के पाले में है और अंतिम मुहर लगते ही यह नियम लागू हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों में अब सप्‍ताह में एक के बजाए दो दिन की छुट्टी देने की तैयारी है. वैसे भी अभी हर महीने के पहले और चौथे शनिवार को बैंक बंद ही रहते हैं तो अब सिर्फ दूसरे और तीसरे शनिवार को भी बैंकों में छुटि्टयां देने का प्रस्‍ताव रखा गया है. इसे मंजूरी मिलते ही 5 डे वर्किंग का फॉर्मूला लागू हो जाएगा. IBA लंबे समय से सप्‍ताह में 2 छुटि्टयों की मांग कर रहा था और एसोसिएशन की ओर से इसे मंजूरी भी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ें– Noida Airport Housing Schemes: नोएडा एयरपोर्ट के पास लेना चाहते हैं प्लॉट, ग्राहकों के लिए आ गई ये सुपरहिट स्कीम

अब कहां अटका प्रस्‍ताव
इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन की 28 जुलाई को हुई बैठक में कर्मचारी यूनियनों की ओर से बैंक में शनिवार को भी अवकाश रखने की मांग की गई, जिसे उद्योग संगठन ने भी स्‍वीकार कर लिया. IBA ने अब इस प्रस्‍ताव को वित्‍त मंत्रालय के पास भेजा है. एसोसिएशन को भरोसा है कि इस प्रस्‍ताव को जल्‍द मंजूरी मिल जाएगी. सरकार को इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करने में कोई दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए.

बढ़ जाएगा काम का समय
छुटि्टयों के इस प्रस्‍ताव के साथ एक और प्रस्‍ताव भी शामिल है. इसमें कहा गया है कि सप्‍ताह में काम का दिन भले ही एक कम कर दिया जाएगा, लेकिन काम का समय बढ़ेगा. प्रस्‍ताव मंजूर होने के बाद सप्‍ताह में सिर्फ 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही बैंकों में कामकाज किया जाएगा. इसके एवज में रोजाना काम के घंटे 45 मिनट और बढ़ा दिए जाएंगे. कुल मिलाकर रोज 45 मिनट ज्‍यादा काम कराके कर्मचारियों को महीने में 2 एक्‍स्‍ट्रा छुटि्टयां दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: IOCL ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम?

8 साल से बदल रहा बैंकों का शिड्यूल
ऐसा नहीं है कि बैंकों में छुटि्टयों को लेकर यह बदलाव पहली बार किया जा रहा है. साल 2015 से लगातार इस दिशा में बदलाव किए जा रहे हैं. इससे पहले बैंकों में 6 दिन तक काम होता था और सिर्फ रविवार की ही छुट्टी रहती थी. लेकिन, इसके बाद महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुटि्टयों की घोषणा कर दी गई. अब एक बार फिर इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है और सप्‍ताह में 2 दिन छुट्टी देने की तैयारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top