All for Joomla All for Webmasters
खेल

तिलक वर्मा नहीं! ODI में इस खिलाड़ी को नंबर 4 पर खिलाना चाहते हैं शिखर धवन, ठोक चुका है 3 शतक

टीम इंडिया में पिछले कुछ दिनों से बैटिंग ऑर्डर को लेकर बहुत प्रयोग हुए. कभी भी कोई खिलाड़ी किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए उतर रहा. इस बीच शिखर धवन ने एक ऐसे प्लेयर का नाम बताया है, जो टीम इंडिया में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के काबिल है और गब्बर वनडे विश्व कप में इस खिलाड़ी को मौका देने की वकालत कर रहे.

ये भी पढ़ें– World Cup: श्रेयस अय्यर फिट नहीं हुए तो किसे मिलेगा वर्ल्ड कप में मौका? पूर्व सेलेक्टर ने MI के बैटर पर लगाया दांव

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली लगभग हर टीमें अपनी तैयारी में जुट गई है. भारतीय टीम भी 2 सितंबर से एशिया कप का 50 ओवर फॉर्मेट खेलेगी. टीम इंडिया में फिलहाल स्पॉट को लेकर काफी समस्या चल रही है. कौन कहां बल्लेबाज़ी करेगा यह तय नहीं है. इस बीच दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने एक खिलाड़ी की स्पॉट पक्की कर दी है.

ये भी पढ़ें– वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म भी नहीं है: सूर्यकुमार यादव

शिखर धवन ने पीटीआई से कहा,” मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर खेले. वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है. इसके अलावा मैं शुभमन गिल को देखना चाहूंगा कि वो कैसा करते हैं. एक और बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी मैं देखना चाहूंगा. जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया था.” बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के मदद से 648 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल करियर में अब तक 3 शतक ठोक चुके हैं. जिसमें सभी ट20 मैचों में आए हैं.

ये भी पढ़ें– ICC वर्ल्ड कप 2023: यहां देखें- क्रिकेट के महाकुंभ में सभी टीमों की ऐसी है तस्वीर

शिखर धवन ने आगे कहा, ” हमारे पास इस बार बहुत अच्छी टीम है. इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं. सभी मैच हमारे घर पर होंगे जिसका हमें फायदा मिलेगा. हम यहां के ग्राउंड और पिच को अच्छे से जानते हैं. इसलिए यह हम सब लिए आसान होगा.”

बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2022 में दिसंबर के महीने में खेला था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी मौका नहीं मिला. यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में मौका मिलता है या नहीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top