All for Joomla All for Webmasters
खेल

ICC वर्ल्ड कप 2023: यहां देखें- क्रिकेट के महाकुंभ में सभी टीमों की ऐसी है तस्वीर

अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अब सभी टीमों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए सबसे पहले अपनी टीम की घोषणा की है. यहां देखें- वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों की तस्वीर

ICC वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में दुनिया की 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार इस टूर्नामेंट के लिए 8 टीमों ने पहले ही क्वॉलीफाई कर लिया था, जबकि बाकी की 2 टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमें जिम्बाब्वे में आयोजित हुए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स के फाइनल में पहुंचकर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की. यह पहला वनडे वर्ल्ड कप है, जब दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इसका हिस्सा नहीं होगी. इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम इस बार वर्ल्ड कप में आती दिख रही थी लेकिन उसे अंतिम लम्हो में नीदरलैंड्स ने उसे बाहर कर अपनी जगह बना ली.

ये भी पढ़ें–  UP News: लखनऊ से वाराणसी का सफर महज 55 मिनट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रदेशवासियों को तोहफा

बहरहाल मेजबान भारत के अलावा, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका पहले ही इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं. 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप के लिए भी तैयार दिख रही है और उसने सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि सभी टीमों को यहां 15 सदस्यीय टीम चुनकर भेजनी है और उसने फिलहाल 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.

ऐसे में उसे वर्ल्ड कप टीम का अंतिम ऐलान करने से पहले इस सूची में 3 खिलाड़ियों को बाहर करना होगा. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी देशों अपनी टीम का अंतिम ऐलान करने के लिए 28 सितंबर की तारीख दी है. इससे पहले सभी टीमों को अपनी 15-15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी होगी.

ये भी पढ़ें– टमाटर जल्द होगा सस्ता, वित्त मंत्री ने संसद में देश को दिलाया भरोसा, बताया कब कीमतें होंगी कम

वर्ल्ड कप 2023 में कुल 45 लीग मैचों के बाद नॉकआउट स्टेज के तीन मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी टीमें राउंड रॉबिन के 9 मैच खेलेंगी, जिसके बाद प्वॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा और सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.

ये है ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरुन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

ये भी पढ़ें– 12 अगस्त को सागर में PM मोदी की सभा, 5 लेयर सुरक्षा कवच पार करने पर मिलेगा प्रवेश, जानें पूरा शेड्यूल

भारत: ऐलान बाकी

अफगानिस्तान: ऐलान बाकी

बांग्लादेश: ऐलान बाकी

इंग्लैंड: ऐलान बाकी

नीदरलैंड्स: ऐलान बाकी

न्यूजीलैंड: ऐलान बाकी

पाकिस्तान: ऐलान बाकी

साउथ अफ्रीका: ऐलान बाकी

श्रीलंका: ऐलान बाकी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top