ICC World Cup 2023: टीम इंडिया घर में होने वाले वर्ल्ड कप में कोई कमी नहीं रखना चाहेगी. मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. पिछले वर्ल्ड कप की बात करें, तो टूर्नामेंट में उतरने वाले 7 खिलाड़ी इस बार नहीं दिखेंगे. इसमें कई दिग्गज प्लेयर भी शामिल हैं. भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए घर में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप अहम है. भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहेगी. वर्ल्ड कप से पहले टीम को 30 अगस्त से एशिया कप खेलना है. यहां भारतीय टीम को 2 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी मुकाबला हो सकता है. ये सभी टीमें वर्ल्ड कप में उतर रही हैं. ऐसे में एशिया कप आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भी अहम है. पिछले एशिया कप की बात करें, तो टीम इंडिया फाइनल तक में जगह नहीं पक्की कर सकी थी.
ये भी पढ़ें- आलोचनाओं के बावजूद Sanju Samson ने किया बड़ा धमाल, कोहली-रोहित के क्लब में मारी एंट्री
वर्ल्ड कप में उतरने वाले अधितकर खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में जगह मिल सकती है. इससे टीम मैनेजमेंट को उन्हें परखने का मौका मिल जाएगा. पिछले वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो 7 खिलाड़ियों का टीम इंडिया से पत्ता कट चुका है. यानी इस बार वे नहीं दिखेंगे. इसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी सहित 3 विकेटकीपर भी शामिल हैं. धोनी संन्यास ले चुके हैं तो ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर चल रहे हैं. दिनेश कार्तिक टीम में जगह बनाने की रेस तक में नहीं हैं. वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में ही होने हैं.
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास; इस मामले में तोड़ा KL Rahul का बड़ा रिकॉर्ड, किंग कोहली अभी भी पहले नंबर पर कायम
धवन ने ठोका था शतक
शिखर धवन 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 2 मैच में उतरे थे. उन्होंने एक शतक के साथ 125 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वे अंगूठे में फ्रेक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके अलावा केदार जाधव ने 5 पारियों में 80, विजय शंकर ने 3 पारियों में 58 तो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 मैच में 10 विकेट लिए थे. ये चारों खिलाड़ी भी मौजूदा वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो चुके हैं. 2019 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने 8 पारियों में 273, ऋषभ पंत ने 4 पारियों में 116 जबकि दिनेश कार्तिक ने 2 पारियों में 14 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल ने फॉर्म में वापसी के लिए अपनाया पुराना तरीका
रोहित ने ठोके थे 5 शतक
रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान उतरेंगे. पिछले वर्ल्ड कप में टीम विराट कोहली की अगुआई में उतरी थी और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम से हराया था. पिछले वर्ल्ड कप में रोहित ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 9 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक के सहारे टीम की ओर से सबसे अधिक 648 रन बनाए थे. उनका औसत 81 का रहा था. रोहित घर में होने वाले वर्ल्ड कप में इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे.
2019 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो रोहित शर्मा के अलावा शिखर धवन और केएल राहुल ने भी एक-एक शतक ठोका था. विराट कोहली ने 9 पारियों में 55 की औसत से 443 रन बनाए थे. 5 अर्धशतक जड़ा था. रोहित शर्मा 36 साल के तो विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं. ऐसे में यह वर्ल्ड कप दोनों दिग्गज प्लेयर का अंतिम वर्ल्ड कप कहा जा रहा है. ऐसे में दोनों खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. बतौर कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह वर्ल्ड कप अहम है. उनकी कोचिंग में टीम टी20 वर्ल्ड और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी.