All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, अब 31 दिसंबर तक कर सकते हैं ‘अमृत कलश’ योजना में निवेश

SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिटेल ग्राहकों के लिए अपनी स्पेशल एफडी योजना ‘अमृत कलश‘ (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। 400 दिनों की पीरियड वाली एफडी योजना निवेशकों को उच्चतम रिटर्न के साथ-साथ कई अन्य दूसरे फायदे दे रही है। एसबीआई निवेशक लाभ पाने के लिए इस योजना में अगले 4 महीनों तक निवेश कर सकते हैं। एसबीआई अमृत कलश में निवेश का आखिरी मौका कब है? एसबीआई अमृत कलश में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बैंक ने 31 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। यानी अब यह स्कीम अगले 4 महीने तक निवेश के लिए वैलिड रहेगी। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अमृत कलश स्पेशल स्कीम में कोई भी 400 दिनों के पीरियड के साथ निवेश कर सकते हैं और गारंटी रिटर्न पा सकते हैं। अमृत कलश निवेश पर ब्याज दर क्या होगी? भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलेगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर दी जाएगी। यह निवेश योजना 31 दिसंबर 2023 तक निवेश के लिए खुली है। इस पीरियड के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है। ब्याज पेमेंट का तरीका एसबीआई बैंक के अनुसार अमृत कलश एफडी के निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज का पेमेंट किया जाता है। एसबीआई अमृत कलश की मैच्योरिटी पर टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जोड़ दिया जाता है। साथ मिलती हैं ये सर्विस एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार 400 दिनों की अवधि से पहले अमृत कलश एफडी में जमा पैसा निकालने पर बैंक लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर जुर्माने के रूप में काटा सकता है। वहीं, अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है। Market outlook : निफ्टी 19450 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 17 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top