World Mosquito Day 2023: दुनियाभर में आज यानी 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य मच्छरों (Mosquito) के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है. दरअसल, मलेरिया, जीका वायरस, चिकनगुनिया, डेंगू, वेस्ट नाइल रिवर वायरस, येलो फीवर और भी न जाने कितनी जानलेवा बीमारियां मच्छरों की ही देन हैं. ऐसे में जरूरी है कि खुद को इन मच्छरों से बचाएं. आइए जानते हैं मच्छरों से बचने के उपाय-
ये भी पढ़ें – चने के साथ इस ड्राईफ्रूट का करें सेवन, सेहत को होंगे 5 बड़े फायदे, हड्डियां भी होंगी मजबूत, जानें खाने का तरीका
World Mosquito Day 2023: दुनियाभर में आज यानी 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य मच्छरों (Mosquito) के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है. दरअसल, मलेरिया, जीका वायरस, चिकनगुनिया, डेंगू, वेस्ट नाइल रिवर वायरस, येलो फीवर और भी न जाने कितनी जानलेवा बीमारियां मच्छरों की ही देन हैं. दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की जान मच्छरों के कारण उत्पन्न होने वाले रोगों के कारण चली जाती है. यह दिन सर रोनाल्ड रॉस की उस खोज को भी समर्पित है, जिसमें उन्होंने मच्छरों को मलेरिया संचरण से जोड़ा था. वैसे तो यह दिन हर साल एक थीम पर मनाया जाता है, लेकिन साल 2023 की थीम तय नहीं की गई है.
दरअसल, बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसमें डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां ज्यादातर होती हैं. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने और परिवार की सेहत के लिए कुछ आसान और उपयोगी कदम उठाएं. ऐसे में तमाम जरूरी सावधानियों को बरतने के अलावा हम कुछ घरेलू उपायों (Home Remedies) को अपनाकर भी खुद को इनसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं मॉस्किटो बाइट से बचने के घरेलू उपाय.
ये भी पढ़ें – क्या Ice Creams खाने के बाद आपको भी होता है सिर दर्द? जानें इसके पीछे का कारण
इन बीमारियों को जन्म देते हैं मच्छर
मलेरिया: मादा एनोफेलीज मच्छर के काटने से मलेरिया की बीमारी होती है. इस रोग में व्यक्ति के शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (RBC) इंफेक्टेड हो जाती हैं और खत्म होने लगती हैं. रोगी को सर्दी और सिरदर्द के साथ ही बार-बार कभी कम तो कभी ज्यादा बुखार आता है. गंभीर मामलों में बीमार व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है, यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है.
पीला बुखार: यह एक विशेष प्रकार के मच्छर से फैलने वाला वायरल इंफेक्शन है. पीले बुखार में मरीज के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में सूजन आ जाती है. कम गंभीर मामलों में सिरदर्द, जी मिचलाना, बुखार और उल्टी जैसे लक्षण दिखते हैं. गंभीर मामलों में दिल, लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
चिकनगुनिया: मच्छरों से फैलने वाली यह एक आम, लेकिन घातक बीमारी है. इस रोग में मरीज को बुखार, चकत्ते और जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है. इंफेक्शन ठीक हो जाने के बाद भी इसके लक्षण लंबे समय तक रहते हैं और मरीज के शरीर को कमजोर कर देते हैं. इससे उसे चलने-फिरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मरीज को पूरी तरह से आराम की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें – प्रेग्नेंसी में रोड़ा बन सकती है Gestational Diabetes, ऐसे करें बचाव
जीका वायरस: मच्छरों के काटने से फैलने वाली यह बेहद घातक बीमारी है. इसमें बुखार, लाल चकत्ते, जोड़ों और मासपेशियों में दर्द की शिकायत रहती है. इसके अन्य लक्षणों में सिरदर्द, कंजेक्टिवाइटिस और बेचैनी भी होती है. अगर कोई गर्भवती महिला इससे संक्रमित होती है तो उसके बच्चे का दिमाग छोटा रह सकता है.
डेंगू: डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से यह बीमारी फैलती है. इस बीमारी में मरीज को बुखार, चकत्ते, जोड़ों और मासपेशियों में गंभीर दर्द जैसे लक्षण अनुभव होते हैं. इस बीमारी के दौरान मरीज को आराम की जरूरत होती है और इसकी वजह से मरीज महीनों तक चलने-फिरने में दर्द का अनुभव करता है.
मॉस्किटो बाइट से बचने के 4 घरेलू उपाय
नारियल तेल-नीम की पत्तियां: मच्छरों से बचने के लिए आप नारियल तेल और नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच कोकोनट ऑयल लें और नीम के पत्तों को पीसकर एक चम्मच उसका रस डालें. आप चाहें तो इसमें नीम ऑयल का प्रयोग भी कर सकते हैं. इस मिश्रण को अब अपने पूरे शरीर पर लगाएं. कई घंटों तक मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
दालचीनी ऑयल: मच्छरों से निजात पाने के लिए आप दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, इसमें कुछ कम्पाउंड होते हैं, जो मच्छर के काटने को बेअसर करते हैं. इसके लिए आप 10-15 चम्मच पानी में 1 चम्मच दालचीनी का तेल लें और इसे एक स्प्रे बोतल में रख दें. आप अपने हाथ पैर आदि पर इसे लगाएं तो मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
लहसुन का प्रयोग: मच्छरों को भगाने के लिए आप लहसुन का भी यूज कर सकते हैं. दरअसल, लहसुन में एलिसिन तत्व होता है, जो मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है. इसे प्रयोग करने के लिए 5-6 लहसुन की कलियों को 1 चम्मच तेल मिला लें और रातभर के लिए रख दें. सुबह इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 2 कप पानी मिलाएं. इसे आप स्प्रे बोतल में डालें और आसपास छिड़क लें.
बेकिंग सोडा-सिरका: मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कप सिरका में एक चौथाई बेकिंग सोडा मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भरकर अपने कमरे या आसपास स्प्रे कर दें. बता दें कि, इन दोनों को मिलाने से कार्बन डाइऑक्साइड निकलता है, जो मच्छरों को भगाने में काफी कारगर है.
मच्छरों के काटने पर सावधानी जरूरी
- मच्छर काटे स्थान पर खुजली करने से बचें. ऐसा करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है.
- यदि आपको मच्छर काट ले तो उस जगह को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें.
- खुजली, लाली और सूजन से बचने को मच्छर काटी जगह पर कैलामाइन लोशन लगा लें.
- यदि सूजन-दर्द अधिक है तो प्रभावित जगह पर आइसपैक लगाएं या ठंडे पानी से नहाएं.
- मच्छर के काटने के बाद खुजली ठीक न हो तो एंटीहिस्टामिन दवा का सेवन कर सकते हैं.
- टी-बैग को ठंडे पानी में डुबोएं और निचोड़कर प्रभावित जगह पर 10-15 मिनट तक लगाएं.
- ताजा एलोवेरा जेल लेकर प्रभावित जगह पर लगाएं, इससे खुजली और जलन से राहत मिलेगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)