All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price: डॉलर ने बनाया सोने-चांदी पर दबाव, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है ये खरीदारी का सही मौका!

Gold Price:  मई में COMEX पर 2000 डॉलर के पार निकलने वाला अगस्त में 1900 डॉलर के निचले फिसल गया। MCX पर भी सोने का भाव 59000 के नीचे है। चांदी की कीमतों में दबाव बना हुआ है।

ये भी पढ़ें– वित्त मंत्रालय ने शुरू की ई एडवांस रूलिंग स्कीम, ई मेल से भर सकेंगे आवेदन, टैक्सपेयर्स को क्या होगा फायदा?

ऐसे में आगे कैसे रह सकती है सोने चांदी की चाल और डॉलर में जारी मजबूती और रुपए कि कमजोरी कब तक बरकरार रहेगी। एमसीएक्स पर सोने की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक सोना 2 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 3 फीसदी की गिरावट आई है। 2023 में 6 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर सोना 16 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है। एमसीएक्स पर चांदी की चाल पर नजर डालें तो अगस्त में अब तक चांदी 7 फीसदी टूटा है जबकि 3 महीनों में इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है।

2023 में 1 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में एमसीएक्स पर चांदी 34 फीसदी की बढ़त दिखा चुका है। क्या है एक्सपर्ट्स की राय निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि गोल्ड के फंडामेंटल्स पॉजिटिव हैं। जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। उन्होंने कहा कि जब ब्याज दर बढ़ती हैं तो सोने की कीमतें गिरती हैं। 2017-2018 में ब्याज दरें बढ़ने से सोने की कीमतें 400 डॉलर तक गिरी थी। कुणाल शाह का कहना है कि अभी सोने में लॉन्ग टर्म पॉजिशन लेने की सलाह होगी। चीन में इकोनॉमिक संकट जारी है।

ये भी पढ़ें–  Income Tax: क्या आपकी भी X (Twitter) से होती है कमाई, जान लें क्या हैं भारत में इस पर टैक्सेशन के नियम

सेंट्रल बैंक की खरीद से सोने में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। चांदी में मांग-सप्लाई लगातार बनी हुई है। 2024 में 82000 के भाव चांदी में दिखेंगे। GCL के अमित खरे का कहना है कि फेस्टिव सीजन में सोने की मांग अच्छी रहेगी।

रुपये की वैल्यू लगातार गिरते जा रही है। रुपये में गिरावट से सोने की खरीदारी बढ़ेगी। आने वाले समय में डॉलर में दबाव दिख सकता है। डॉलर में दबाव से सोने को फायदा मिलेगा। अमित का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव 65000 तक पहुंच सकते हैं ।

जबकि दिवाली तक चांदी के भाव 75000-76000 जा सकते हैं। LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी का कहना है कि दिवाली तक भाव 65000 तक पहुंच सकते हैं। दिवाली 2022 में सोने का भाव $1650 के करीब था। जबकि अभी भाव $1900 के करीब हैं। रुपया अभी ऑल टाइम लो के नजदीक है। अभी गोल्ड ऑउटलुक लेने का सही समय है।

ये भी पढ़ें– महंगे टमाटर से पीछा छूटा, बस कुछ घंटे बाद सिर्फ 40 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर

Commodity Market: 5 महीनों के निचले स्तरों पर सोना बरकरार, जानिए क्यों आई कॉटन में गिरावट डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top