All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

टाटा के IPO का इंतजार हुआ खत्म, बाजार में दस्तक देने को तैयार कंपनी, GMP ने किया गदगद

IPO News Updates: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। कंपनी प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में अगस्त के अंत तक या फिर सितंबर में दस्तक दे सकती है। आइए जानते हैं कि कंपनी ग्रे मार्केट (Tata Technologies IPO GMP) में कैसा प्रदर्शन कैसा कर रही है। – 

ये भी पढ़ें– महंगे टमाटर से पीछा छूटा, बस कुछ घंटे बाद सिर्फ 40 रुपये किलो बिकेंगे टमाटर

क्या हो सकता है प्राइस बैंड (Tata Technologies IPO Price)

टाटा टेक्नोलॉजीज की तरफ से दाखिल पेपर्स (DRHP) के अनुसार 95,708,984 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत खरीदे जाएंगे। कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट होगी। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का साइज 12,000 करोड़ रुपये के आस-पास रह सकता है। कंपनी ने 405,668,530 शेयर जारी करने की बात कही है। ऐसे में कंपनी का प्राइस बैंड 295 रुपये के आस-पास रह सकता है।

टाटा टेक्नोलॉजीज जीएमपी (Tata Technologies IPO GMP Today)

ये भी पढ़ें– 106 फीसदी चढ़ा Zomato का शेयर! छू सकता है 115 का आंकड़ा, दांव लगाने का सही वक्त?

आईपीओ वाच के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ ग्रे मार्केट में इस हफ्ते 100 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इससे पहले वाले हफ्ते में जीएमपी 105 रुपये था। यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, ये गिरावट बहुत मामूली है। अब देखना ये है कि कंपनी कब प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स का ऐलान करती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top