WhatsApp edit photo: अगर आप भी फोटो भेजते हुए गलती कर देते हैं और फिर बाद में पछताते हैं तो आपके लिए एक नया फीचर आ गया है. जानिए कौन सा है ये फीचर…
WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर जल्द एक नया फीचर आ रहा है जो यूज़र्स को फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के कैप्शन को एडिट करने की अनुमति देगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल लिमिटेड यूज़र्स के साथ की जा रही है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है. पता चला है कि इस फीचर को iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Best Gaming Laptops : अमेजन पर ऐसी जोरदार Sale, 16 GB RAM वाले लैपटॉप पर मिल रहा 30% तक डिस्काउंट
यह फीचर वॉट्सऐप चैट में टेक्स्ट मैसेज को बदलने की सुविधा पेश किए जाने के बाद आया है. यूज़र्स द्वारा मैसेज सेंड करने के बाद उसे 15 मिनट तक एडिट करके बदला जा सकता है.
लेटेस्ट अपडेट में किसी फोटो कैप्शन को एडिट करने के लिए, वॉट्सऐप यूज़र्स को सिर्फ मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करना होगा और मेनू से ‘Edit’ को सेलेक्ट करना होगा. फिर आप कैप्शन में बदलाव कर सकते हैं और अपने चेंज टेक्स्ट को सेव करने के लिए ‘Send’ पर टैप कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Sim Card New Rule: अब एक ID पर नहीं चला पाएंगे 9 सिम कार्ड, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
मैसेज भेजे जाने के बाद एडिट करने की सुविधा 15 मिनट तक सीमित है. ये यूज़र्स को दूसरों को गुमराह करने या धोखा देने के लिए पुराने मैसेज के कैप्शन बदलने से रोकने के लिए है.
फोटो कैप्शन एडिट फीचर आने से टाइपिंग की गलतियों को सुधारने या कैप्शन में छोटे-मोटे बदलाव करने में मदद मिलेगी. ये कैप्शन में अडिशनल डिटेल, जैसे लिंक या लोकेशन जोड़ने के लिए भी काफी काम का साबित होगा.
ये भी पढ़ें– Apple दोबारा लॉन्च कर सकता है IPhone 14, IPhone 14 Plus, इस बार होंगी ये नई खूबियां
फोटो से जुड़ा फीचर भी आया है
इसके अलावा हाल ही में वॉट्सऐप ने फोटो से जुड़ा एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स HD क्वालिटी में फोटो शेयर कर सकेंगे. वॉट्सऐप पर मैसेज, ऑडियो और शेयर किए गई तमाम जानकारी की तरह HD फोटो भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है.