All for Joomla All for Webmasters
टेक

Apple दोबारा लॉन्च कर सकता है IPhone 14, IPhone 14 Plus, इस बार होंगी ये नई खूबियां

iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंंग डेट करीब है. लेकिन अफवाह है कि Apple एक iPhone 14 ओर iPhone 14 Plus की री-लॉन्चिंंग की तैयारी कर रहा है. जानिये इसे दोबारा क्यों लॉन्च किया जा रहा है. ऐसा क्या बदल रहा है इस बार.

स्मार्टफोन मार्केट में iPhones की खास जगह है. दरअसल, iPhone अपनी कुछ खास चीजों की वजह से मार्केट में बिल्कुल अलग पहचान रखता है. इनमें से एक है, इसका चार्जिंग सपोर्ट. iPhone 5 के लॉन्च से लेकर iPhone 14 तक के हर हैंडसेट में ऐप्पल ने लाइटनिंग चार्जर ही रखा है. लेकिन अब ये बदलने जा रहा है. iPhone 15 में कंपनी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देने वाली है. इसी बीच एक अफवाह ये भी है कि कंपनी अपने पुराने हैंडसेट को टाइप-सी पोर्ट के साथ दोबारा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लीक्स की मानें तो इसकी शुरुआत वह iPhone 14 के दो हैंडसेट से करने जा रही है. साल 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 और iPhone 14 मॉडल्स में USB-C पोर्ट देने की अफवाह जोरो पर है.

ये भी पढ़ें –  क्या Ice Creams खाने के बाद आपको भी होता है सिर दर्द? जानें इसके पीछे का कारण

Apple के पुराने फोन में भी USB-C चार्जिंग पोर्ट

iPhone 15 मॉडल्स के साथ, Apple अपने पुराने हैंडसेट में भी USB-C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दे सकता है. एक ऐप्पल डेवलपर और राइटर Aaron ने ट्विटर (जो अब X बन गया है) पर इस बारे में लिखा है. आरोन ने बीटा बिल्ड की स्टडी करते हुए tvOS 17 beta 5 कोड पाया. इसमें दो iPhone मॉडल्स देखे गए हैं, जो पहले नहीं थे.ये दोनों मॉडल्स, iPhone 15 के चारो मॉडल्स से अलग हैं और पुराने tvOS सॉफ्टवेयर वर्जन में हैं.

ये भी पढ़ें – Surya Gochar 2023: आज सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, बढ़ेगी इन 5 राशियों की मुश्किलें

ये अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 14 सीरीज के iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स में USB-C चार्जिंग पोर्ट हो सकता है.

पुराने फोन में क्यों दे रही USB-C पोर्ट

ये भी पढ़ें – मुरादाबाद में तेज़ रफ़्तार का कहर: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

हालांकि अभी तक ये सिर्फ अफवाह है. लेकिन अगर ये सच होता है तो इसके पीछे की वजह ये हो सकती है कि Apple अपने हैंडसेट्स को यूरोपीयन यूनियन रेगुलेशन के अनुसार बनाना चाहता है. दरअसल, यूरोपीयन यूनियन ने रेगुलेशन जारी किया था कि सभी डिवाइसेज USB-C पोर्ट के साथ ही बेचे जाएंगे. इससे जुड़ा एक कानून भी साल 2020 में जारी किया गया था और कंपनियों को इसे लागू करने के लिए समय दिया गया था.

यही वजह है कि Apple ने अपने iPhone 15 सीरीज में पहली बार USB-C पोर्ट रखा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top