बजाज फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सावधि जमा एवं निवेश) सचिन सिक्का ने कहा, हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लॉन्ग टर्म डिपॉजिट की सुविधा पेश की है. इससे टर्म डिपॉजिट में तेज वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें – World Senior Citizens Day 2023: माता-पिता के लिए लेना चाहते हैं स्पेशल एफडी? जानिए ब्याज दर और बाकी जानकारी
Bajaj Finance FD rates 2023: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों में खास जगह रखने वाली कंपनी Bajaj Finance अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर बढ़िया इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है. इससे NBFC के फिक्स्ड डिपॉजिट का आकार काफी बढ़ा है. देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस लि. ने सोमवार को कहा कि उसकी सावधि जमा (Fixed Deposit) का आकार 50,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
बजाज फाइनेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (सावधि जमा एवं निवेश) सचिन सिक्का ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लॉन्ग टर्म डिपॉजिट की सुविधा पेश की है. इससे टर्म डिपॉजिट में तेज वृद्धि हुई है. यह पिछले दो साल में दोगुनी हो गई है.’’ उन्होंने कहा कि डिजिटल रूप से कामकाज आसान होने से भी फिक्स्ड डिपॉजिट बढ़ी है और यह 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें – Home loan rates: इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, देखें टॉप-10 की लिस्ट
क्या हैं Bajaj Finance के FD Rates?
बजाज फिनसर्व की सब्सिडियरी कंपनी बजाज फाइनेंस 44 महीने की अवधि के मियादी जमा पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.60 प्रतिशत और अन्य को 8.35 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रही है. वहीं 12 महीने की अवधि की एफडी पर 7.40 प्रतिशत और 24 महीने के लिये 7.55 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है. वहीं 36 से 60 महीनों की जमा पर ब्याज दर 8.05 प्रतिशत हैं. बजाज फाइनेंस वरिष्ठ नागरिकों को इन सभी जमाओं पर 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की पेशकश कर रही है.
ये भी पढ़ें – RBL Bank Interest Rates: सेविंग अकाउंट वालों की लगी लॉटरी, इस बैंक के ग्राहकों को आज से मिलेगा ज्यादा फायदा
बजाज फाइनेंस का कहना है कि ग्राहकों को उसका एफडी चुनना चाहिए क्योंकि उनकी CRISIL और ICRA रेटिंग स्टेबल है. एफडी 15,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं, 12 से 60 महीने तक का टेन्योर मिलेगा, और फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. NBFC अपने 15, 18, 22, 30, 33 और 44 महीनों के स्पेशल टेन्योर पर हायर इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. अगर आप लंबे टेन्योर में पैसे डालते हैं तो आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का भी फायदा मिलेगा.